Market Trade setup : ईरान-इज़रायल संघर्ष के बढ़ने की आशंका और फेडरल रिजर्व की सतर्कता भरी टिप्पणियों के बीच निफ्टी लगातार तीसरे सत्र में दबाव में रहा। कल 19 जून को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र के बाद यह 19 अंक नीचे बंद हुआ। निफ्टी कल एक और कारोबारी सत्र में अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (10- और 20-डे ईएमए) से थोड़ा नीचे कारोबार करते दिखा। लेकिन पूरे सप्ताह इसने लगातार 24,700 के सपोर्ट स्तर को बनाए रखा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यह स्तर निर्णायक रूप से टूट जाता है,तो 24,500-24,450 का जोन एक अहम सपोर्ट जोन बन जाएगा, जिस पर नज़र रखनी चाहिए। ऊपर की ओर 25,000 पर निफ्टी के लिए अहम रेजिस्टेंस दिख रहा है।
