Get App

Trade setup for today : 24700 का सपोर्ट टूटने पर 24500-24450 तक बढ़ सकती है गिरावट

Trade setup for today : मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि अगर 24,700 का स्तर निर्णायक रूप से पार हो जाता है तो निफ्टी के लिए 24,500-24,450 का जोन एक अहम सपोर्ट जोन बन जाएगा। ऊपर की ओर 25,000 पर निफ्टी के लिए अहम रेजिस्टेंस दिख रहा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 8:23 AM
Trade setup for today : 24700 का सपोर्ट टूटने पर 24500-24450 तक बढ़ सकती है गिरावट
Trade Setup :ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 18 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली

Market Trade setup : ईरान-इज़रायल संघर्ष के बढ़ने की आशंका और फेडरल रिजर्व की सतर्कता भरी टिप्पणियों के बीच निफ्टी लगातार तीसरे सत्र में दबाव में रहा। कल 19 जून को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र के बाद यह 19 अंक नीचे बंद हुआ। निफ्टी कल एक और कारोबारी सत्र में अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (10- और 20-डे ईएमए) से थोड़ा नीचे कारोबार करते दिखा। लेकिन पूरे सप्ताह इसने लगातार 24,700 के सपोर्ट स्तर को बनाए रखा। एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि अगर यह स्तर निर्णायक रूप से टूट जाता है,तो 24,500-24,450 का जोन एक अहम सपोर्ट जोन बन जाएगा, जिस पर नज़र रखनी चाहिए। ऊपर की ओर 25,000 पर निफ्टी के लिए अहम रेजिस्टेंस दिख रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें