सीएनबीसी-आवाज, मैनेजिंग एडिटर, अनुज सिंघल
सीएनबीसी-आवाज, मैनेजिंग एडिटर, अनुज सिंघल
अनुज सिंघल ने कहा कल रिलांयस और एचडीएफसी बैंक इन 2 शेयरों ने निफ्टी पर 170 अंकों का दबाव डाला। सोमवार को भी दिन के हाई से इन 2 शेयरों ने ही दबाव बनाया था। हालांकि इनका मुकाबला अकेला ICICI बैंक कर रहा है, लेकिन FII डाटा में कहीं भी बड़ी बिकवाली का आंकड़ा नहीं है। कल भी FIIs की सिर्फ `108 Cr की बिकवाली है। अब FIIs के ग्रॉस वॉल्यूम करीब सामान्य हो गए हैं। अब FIIs के ग्रॉस वॉल्यूम करीब सामान्य हो गए हैं। निफ्टी ने 4 दिनों बाद lower low aur lower high बनाया। कल 26,210 पर ट्रेलिंग SL हिट हुआ है। बैंक निफ्टी में अब भी अपट्रेंड बरकरार है।
बाजार: आज के संकेत
टाइटन, लोढ़ा और जुबिलेंट फूडवर्क्स के Q3 अपडेट्स पर बाजार रिएक्ट करेगा। टाइटन के अपडेट्स मजबूत हैं, और लगातार दमदार ही बने हुए हैं। लोढ़ा के Q3 अपडेट्स भी शानदार हैं लेकिन रियल एस्टेट कमजोर सेक्टर है। जुबिलेंट फूडवर्क्स के Q3 अपडेट्स अनुमान से थोड़े फीके हैं। बाजार का टेक्सचर कल थोड़ा बिगड़ गया। कल निफ्टी ने सोमवार के निचले स्तर के नीचे सीधी शुरुआत की। रिकवरी हुई लेकिन वो फिर से फेल हो गई। पुट-कॉल रेश्यो 2 दिनों में 1.46 से 0.92 पर आ गया है। कल रात फिर सोने और चांदी में एक बड़ी रैली हुई। हालांकि क्रूड की कीमत में गिरावट आई है । क्रूड की कीमतें अगर $60 के नीचे गए तो हमारे लिए बड़ा पॉजिटिव होगा। अगले हफ्ते से नतीजों का मौसम शुरू हो जाएगा। कल IT शेयरों में थोड़ी सी खरीदारी नजर आई है। लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत हैं बाजार के 2 सबसे बड़े शेयर, जब तक HDFC बैंक और RIL स्थिर नहीं होते, बड़ी रैली मुश्किल है।
बाजार: क्या हो रणनीति
2 दिनों से हमारा नजरिया है बैंक निफ्टी को लॉन्ग करें और निफ्टी पुट्स से पोजीशन हेज करें। ये स्ट्रैटेजी अब तक खूबसूरती से काम कर रही है। बैंक निफ्टी में रैली आई है और निफ्टी गिरा है। निफ्टी अगर 26,100 के नीचे सेटल हुआ तो कमजोरी बढ़ सकती है। पिछले हफ्ते लग रहा था कि आखिरकार रेंज टूट गई है, लेकिन अगर वापस उस रेंज में फंस गए तो फिर बाजार थोड़ा थकाऊ हो जाएगा। ऐसे में फिर से फोकस चुनिंदा शेयरों पर रखें तो बेहतर रहेगा। SBI के दम पर PSU बैंकों में एक नया ब्रेकआउट मिला है। OMC शेयर आज की सबसे बड़ी थीम हो सकते हैं। अगर क्रूड सही में $60 के नीचे आया तो OMCs को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इसके अलावा चुनिंदा FMCG शेयर्स पर भी नजर रखिए। कुछ फार्मा शेयरों में भी इस समय मजबूती दिख रही है। स्मॉलकैप शेयरों में अभी भी थोड़ा सतर्क रहिए। लार्जकैप शेयरों पर इस साल आपका फोकस होना चाहिए । लार्जकैप शेयरों के वैल्युएशन अब भी सस्ते हैं।
निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट 26,125 (कल का low और 10 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 26,050-26,100 (ऑप्शंस जोन, 20 DEMA) पर है। 26,050 के नीचे अगला बड़ा सपोर्ट 25,900 पर ही आएगा। पहला रजिस्टेंस 26,200-26,250 पर रहा। बड़ा रजिस्टेंस 26,300-26,350 पर है । निफ्टी RIL और HDFC बैंक की चाल से फंस गया है।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
बैंक निफ्टी में अब 59,800 का ट्रेलिंग स्टॉप लॉस रखें। 59,900-60,000 खरीदारी का जोन, 59,800 का सख्त स्टॉप लॉस रखें। 59,800 के नीचे फिसले तो लॉन्ग सौदों से बाहर हों। 59,800 के नीचे आक्रामक ट्रेडर्स शॉर्ट भी कर सकते हैं। 60,300-60,500 बहुत मजबूत रजिस्टेंस जोन है। इसके ऊपर निकले तो 61,000 का रास्ता खुलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।