निफ्टी अब जल्द ही 27500 की और बढ़ता दिखेगा, बैंकिंग और BFSI शेयर करेंगे लीडरशिप -आशीष चतुरमोहता

आशीष ने कहा कि एचडीएफसी बैंक काफी भाग चुका है। इसके बावजूद इसमें अभी काफी तेजी की संभावना बनी हुई है। स्टॉक का वैल्यूएशन अभी भी काफी अच्छा नजर आ रहा है। बैंक की लोन ग्रोथ काफी अच्छी रह सकती है। RBI ने जो कदम उठाए हैं उससे बैंक के लोन बुक में और मजबूती आ सकती है

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 1:21 PM
Story continues below Advertisement
आशीष ने कहा कि क्रूड में नरमी और पैसेंजर लोड बढ़ने से एविएशन सेक्टर को फायदा होगा। ऐसे में इंटरग्लोब एविएशन का शेयर अच्छा लग रहा है

टेक्नो फंडा नजरिए के साथ बाजार पर बात करते हुए जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (JM Financial Services) के PMS के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष चतुरमोहता (Ashish Chaturmohta) ने कहा कि जियोपोलिटिकल तनाव कम हो गए हैं। अमेरिकी बाजार में हमें एक अच्छी रैली देखने को मिल रही है डॉलर इंडेक्स में नरमी आई है। डॉलर इंडेक्स में गिरावट आती है तो भारत जैसे उभरते बाजारों को फायदा होता है। वोलैटिलिटी इंडेक्स में नरमी है और बाजार ने 25000 के अहम रेजिस्टेंस को पार कर लिया है। ऐसे में अब निफ्टी के लिए नया ऑलटाइम हाई ज्यादा दूर नहीं नजर आ रहा है। निफ्टी अब हमें जल्द ही 27500 की और बढ़ता दिखेगा। इस तेजी में बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट बैंकिंग और BFSI शेयरों से मिलगा। आगे हमें चुनिंदा एनबीएफसी, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंकों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

आशीष ने आगे कहा कि एचडीएफसी बैंक काफी भाग चुका है। इसके बावजूद इसमें अभी काफी तेजी की संभावना बनी हुई है। स्टॉक का वैल्यूएशन अभी भी काफी अच्छा नजर आ रहा है। बैंक की लोन ग्रोथ काफी अच्छी रह सकती है। RBI ने जो कदम उठाए हैं उससे बैंक के लोन बुक में और मजबूती आ सकती है।

आशीष पेंट शेयरों पर बात करते हुए कहा कि इस सेक्टर में कंसोलीडेशन हो रहा है। पेंट सेक्टर से फिलहाल दूर रहने का सलाह है। अगर इस सेक्टर में दांव लगाना ही है तो फिर ग्रासिम के साथ जाना बेहतर रहेगा। ग्रासिम में 10000 करोड़ रुपए के निवेश की बात की थी। कंपनी काफी तेजी के साथ 6000 करोड़ रुपए का निवेश कर चुकी है। जल्द ही हमें इसका मार्केट शेयर बढ़ता दिखेगा। जिसको मार्केट पॉजिटिवली रिवॉर्ड करता दिख सकता है।


Market insight : अल्फा रिटर्न हासिल करना है तो करते रहें सेक्टर रोटेशन, रिलायंस से अच्छी कमाई की उम्मीद - पराग ठक्कर

आशीष ने आगे कहा कि क्रूड में नरमी और पैसेंजर लोड बढ़ने से एविएशन सेक्टर को फायदा होगा। ऐसे में इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) का शेयर अच्छा लग रहा है। फार्मा सेक्टर में LAURUS LAB और DIVIS LAB जैसे CDMO प्लेयर अच्छे लग रहे हैं। इन कंपनियों के टॉप लाइन में 15 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। आशीष को कैपिटल मार्केट शेयर भी अच्छे लग रहे है। इसमें उनको MCX का शेयर सबसे ज्यादा पसंद है। KFIN टेक्नोलॉजी भी उनको पसंद है क्योंकि इन शेयरों को सेविंग्स के फाइनेंशियलाइजेशन का आगे अच्छा फायदा होगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: Jun 27, 2025 1:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।