बाजार के टेक्निकल सेटअप पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स ( Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार एक बार फिर ऑलटाइम हाई पर जाने के लिए तैयार है लेकिन उसके पहले ये एक बार फिर से तड़पाएगा। 1-2 दिन के अंदर निफ्टी में आकस्मिक करेक्शन देखने को मिल सकता है। इस गिरावट में सभी को ये संदेहास्पद लगने लगेगा कि निफ्टी दोबारा ऑलटइम हाई पर जा पाएगा भी की नहीं। किसी बुल मार्केट के पहले मूव पर लोग विश्वास नहीं करते। ऐसे में अगले 2-4 दिनों में आने वाले करेक्शन ये बात फैल जाएगी की हालिया रैली नकली रैली थी। उसके बाद अगर निफ्टी ने 23700-23800 का हायर बॉटम बना दिया तब हम बड़ी चाल के लिए दोबारा दांव लगाएंगे।
