टॉप 10 कंपनियों में से 9 का m-cap ₹3.35 लाख करोड़ बढ़ा, Reliance Industries को सबसे ज्यादा फायदा

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में Reliance Industries पहले स्थान पर कायम रही। TCS का मार्केट कैप 43,688.4 करोड़ रुपये बढ़कर 12,89,106.49 करोड़ रुपये गया। रुख के उलट भारती एयरटेल का मार्केट कैप 19,330.14 करोड़ रुपये घट गया।

अपडेटेड May 18, 2025 पर 12:17 PM
Story continues below Advertisement
Reliance Industries का मार्केट कैप 1,06,703.54 करोड़ रुपये बढ़ गया।

सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 9 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 3.35 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। वहीं भारती एयरटेल के मार्केट कैप में गिरावट आई।

बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,876.12 अंक या 3.61 प्रतिशत चढ़ गया। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,06,703.54 करोड़ रुपये बढ़कर 19,71,139.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ICICI Bank का मार्केट कैप 46,306.99 करोड़ रुपये बढ़कर 10,36,322.32 करोड़ रुपये रहा।

और 7 कंपनियों को कितना फायदा


इसी तरह TCS का मार्केट कैप 43,688.4 करोड़ रुपये बढ़कर 12,89,106.49 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 34,281.79 करोड़ रुपये बढ़कर 6,60,365.49 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 34,029.11 करोड़ रुपये बढ़कर 14,80,323.54 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 32,730.72 करोड़ रुपये बढ़कर 5,69,658.67 करोड़ रुपये, ITC का 15,142.09 करोड़ रुपये बढ़कर 5,45,115.06 करोड़ रुपये, SBI का 11,111.15 करोड़ रुपये बढ़कर 7,06,696.04 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 11,054.83 करोड़ रुपये बढ़कर 5,59,437.68 करोड़ रुपये हो गया।

किस एक कंपनी ने झेला नुकसान

इस रुख के उलट भारती एयरटेल का मार्केट कैप 19,330.14 करोड़ रुपये घटकर 10,34,561.48 करोड़ रुपये रह गया। टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: HDFC Bank, TCS, ICICI Bank, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का स्थान रहा।

Hero MotoCorp के शेयर पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, आगे 10% तक तेजी की जताई उम्मीद

नए सप्ताह में सोमवार, 19 मई को Virtual Galaxy Infotech के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे। Integrity Infrabuild Developers की लिस्टिंग NSE SME पर 20 मई को होगी। इसके बाद 21 मई को NSE SME पर ही Accretion Pharmaceuticals के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।