NMDC Shares: लगातार 8 दिनों की तेजी के बाद फिसला शेयर, लेकिन इस खुलासे पर लौटे खरीदार

NMDC Share Price: एनएमडीसी के शेयर लगातार आठ दिनों की तेजी के बाद आज फिसले हैं। आठ दिनों में यह 15 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ। आज मुनाफावसूली के चलते यह फिसल गया। फिर एकाएक एक ऐसा खुलासा हुआ कि खरीदार लौटे। यह रेड जोन में तो है लेकिन काफी रिकवरी हो चुकी है। जानिए किस खुलासे पर एनएमडीसी के शेयर संभले हैं

अपडेटेड Oct 01, 2024 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
दिग्गज सरकारी माइनिंग कंपनी NMDC ने लम्प्स और फाइन्स के भाव 400 रुपये प्रति टन तक बढ़ा दिए हैं। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बढ़े हुए भाव आज से ही लागू हो गए हैं।

दिग्गज सरकारी माइनिंग कंपनी एनएमडीसी ने लम्प्स और फाइन्स के भाव 400 रुपये प्रति टन तक बढ़ा दिए हैं। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बढ़े हुए भाव आज से ही लागू हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक इसकी कीमतें 300 रुपये से 400 रुपये प्रति टन बढ़ी है। इससे पहले घरेलू मार्केट में इसकी कीमतें मई से लेकर अब तक प्रति टन 1000 रुपये से 1100 रुपये प्रति टन गिरा था। अब इसे 400 रुपये प्रति टन तक बढ़ाया गया है। शेयरों की बात करें तो आज BSE पर यह 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 243.85 रुपये के भाव (NMDC Share Price) पर बंद हुआ है। लगातार आठ दिनों की तेजी के बाद आज यह रेड जोन में है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 239.30 रुपये तक फिसला था जिससे रिकवर होकर यह 247.40 रुपये तक पहुंचा था।

NMDC के शेयरों में क्यों आई ताबड़तोड़ तेजी?

एनएमडीसी के शेयर लगातार आठ दिनों की तेजी के बाद आज फिसले हैं। आठ दिनों में यह 15 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ। यह तेजी इसलिए हुई क्योंकि वैश्विक स्तर पर लोहे के अयस्क की कीमतें रिकवर हो रही हैं जो सितंबर में अपने निचले स्तर से 25 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुकी हैं। इसके अलावा एनएमडीसी के शेयरों को इस बात से भी सपोर्ट मिला कि इस वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में स्टील का उत्पादन बढ़ेगा।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

एनएमडीसी के शेयर पिछले साल 9 अक्टूबर 2023 को 135.30 रुपये के भाव पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 7 महीने में यह करीब 112 फीसदी उछलकर 21 मई 2024 को 286.35 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा लेवल है। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 14 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

NTPC Shares: राजस्थान सरकार से बनी बात, एनटीपीसी के शेयरों ने पकड़ी स्पीड

Voda Idea Shares: पांच साल में सबसे बुरा महीना रहा सितंबर, शेयरों की 33% गिरावट में ₹34 हजार करोड़ साफ

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 01, 2024 12:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।