NTPC Shares: राजस्थान सरकार से बनी बात, एनटीपीसी के शेयरों ने पकड़ी स्पीड

NTPC Share Price: एनटीपीसी की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ ला रही है। इसके आईपीओ के लिए ड्राफ्ट सेबी के पास 19 सितंबर को ही फाइल हो चुका है। अब सामने आ रहा है कि देश की सबसे बड़ी पावर यूटिलिटी एनटीपीसी की इस कंपनी ने राजस्थान सरकार के साथ एक एमओयू पर साइन किया है जिससे शेयर रॉकेट बन गए

अपडेटेड Oct 01, 2024 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
NTPC Green Energy ने राजस्थान सरकार के साथ 25 गीगावॉट के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए एमओयू पर साइन पर किए हैं।

NTPC Share Price: देश की सबसे बड़ी पावर यूटिलिटी एनटीपीसी के शेयर एक कारोबारी दिन पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। आज भी इनमें खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। इसकी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान सरकार के साथ एमओयू पर साइन किए हैं, जिसके चलते एनटीपीसी के शेयरों की लगातार तीसरे दिन खरीदारी हो हुई लेकिन फिर मुनाफावसूली का दबाव पड़ा। आज BSE पर यह 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 440.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

इंट्रा-डे में यह 1.02 फीसदी उछलकर 447.85 रुपये के भाव तक पहुंच गया था जो 448.30 रुपये के रिकॉर्ड हाई से 1 फीसदी डाउनसाइड है। एक कारोबारी दिन पहले यह 443.10 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले साल 26 अक्टूबरल 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 227.75 रुपये पर था।

NTPC Green Energy ने किस एमओयू पर किए साइन?


एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान सरकार के साथ 25 गीगावॉट के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए एमओयू पर साइन पर किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने और भी डील की है। एनटीपीसी ने 26 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में किया कि पिछले हफ्ते रिन्यूएबल एनर्जी सब्सिडियिरी ने महात्मा फुले रिन्यूएबल एनर्जी एंड इंफ्रा टेक के साथ ज्वाइंट वेंचर के लिए समझौता किया है। यह ज्वाइंट वेंचर महाराष्ट्र और देश के अन्य राज्यों में 10 गीगावॉट के रिन्यूएबल एनर्जी पार्क डेवलप करेगी।

NTPC की कंपनी ला रही IPO

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने 19 सितंबर को बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल कर दिया। इसका 10 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ हुंडई के बाद इस साल का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है। वहीं एलआईसी के 21 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद यह किसी सरकारी कंपनी का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। एलआईसी का आईपीओ मई 2022 में आया था। एनटीपीस ग्रीन एनर्जी के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। इश्यू का 10 फीसदी एनटीपीसी के शेयरहोल्डर्स के लिए आरक्षित होगा लेकिन इसका फायदा उन्हें ही मिलेगा, जिनके पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल करने के दिन इसके शेयर होंगे। इस इश्यू के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल सोलर एनर्जी, ग्रीन हाईड्रोजन और ग्रीन अमोनिया में होगा।

Voda Idea Shares: पांच साल में सबसे बुरा महीना रहा सितंबर, शेयरों की 33% गिरावट में ₹34 हजार करोड़ साफ

SEBI ने दी बड़ी राहत, अब इन डिटेल्स का नहीं करना होगा खुलासा तो कुछ के लिए मिला ज्यादा समय

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 01, 2024 11:09 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।