Get App

NMDC Shares: लगातार 8 दिनों की तेजी के बाद फिसला शेयर, लेकिन इस खुलासे पर लौटे खरीदार

NMDC Share Price: एनएमडीसी के शेयर लगातार आठ दिनों की तेजी के बाद आज फिसले हैं। आठ दिनों में यह 15 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ। आज मुनाफावसूली के चलते यह फिसल गया। फिर एकाएक एक ऐसा खुलासा हुआ कि खरीदार लौटे। यह रेड जोन में तो है लेकिन काफी रिकवरी हो चुकी है। जानिए किस खुलासे पर एनएमडीसी के शेयर संभले हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 01, 2024 पर 4:02 PM
NMDC Shares: लगातार 8 दिनों की तेजी के बाद फिसला शेयर, लेकिन इस खुलासे पर लौटे खरीदार
दिग्गज सरकारी माइनिंग कंपनी NMDC ने लम्प्स और फाइन्स के भाव 400 रुपये प्रति टन तक बढ़ा दिए हैं। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बढ़े हुए भाव आज से ही लागू हो गए हैं।

दिग्गज सरकारी माइनिंग कंपनी एनएमडीसी ने लम्प्स और फाइन्स के भाव 400 रुपये प्रति टन तक बढ़ा दिए हैं। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बढ़े हुए भाव आज से ही लागू हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक इसकी कीमतें 300 रुपये से 400 रुपये प्रति टन बढ़ी है। इससे पहले घरेलू मार्केट में इसकी कीमतें मई से लेकर अब तक प्रति टन 1000 रुपये से 1100 रुपये प्रति टन गिरा था। अब इसे 400 रुपये प्रति टन तक बढ़ाया गया है। शेयरों की बात करें तो आज BSE पर यह 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 243.85 रुपये के भाव (NMDC Share Price) पर बंद हुआ है। लगातार आठ दिनों की तेजी के बाद आज यह रेड जोन में है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 239.30 रुपये तक फिसला था जिससे रिकवर होकर यह 247.40 रुपये तक पहुंचा था।

NMDC के शेयरों में क्यों आई ताबड़तोड़ तेजी?

एनएमडीसी के शेयर लगातार आठ दिनों की तेजी के बाद आज फिसले हैं। आठ दिनों में यह 15 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ। यह तेजी इसलिए हुई क्योंकि वैश्विक स्तर पर लोहे के अयस्क की कीमतें रिकवर हो रही हैं जो सितंबर में अपने निचले स्तर से 25 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुकी हैं। इसके अलावा एनएमडीसी के शेयरों को इस बात से भी सपोर्ट मिला कि इस वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में स्टील का उत्पादन बढ़ेगा।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें