RBI की अगली कुछ बैठकों में नीतियों में बदलाव की उम्मीद नहीं, एफआईआई फिर हो सकते हैं मेहरबान

भारत का फाइनेंशियल सेक्टर मजबूत दौर में है। फाइनेंशियल कंपनियों की बैलेंस सीट काफी अच्छी स्थिति में है। इनके मैनजेमेंट की कमेंट्री उम्मीदें जगा रही हैं। इन कंपनियों के स्टॉक प्राइस में भी तेजी देखने को मिल रही है। फाइनेंशियल निफ्टी और बैंक निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई के करीब चक्कर लगा रहे हैं। महंगाई में कमी के साथ ही इस बात की उम्मीद बढ़ रही है कि आरबाई अपनी दरों में और बढ़ोतरी नहीं करेगा

अपडेटेड May 20, 2023 पर 3:11 PM
Story continues below Advertisement
इस कैलेंडर ईयर के दूसरी छमाही में इकोनॉमी के भी गति पकड़ने की उममीद है। इसके अलावा साल 2024 में आम चुनाव होने वाले हैं। इसके चलते सरकार विकास और कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च बढ़ाती नजर आ सकती है

हाल के दिनों में बेंचमार्क इंडेक्स कई बार नए हाई के करीब पहुंचते नजर आए हैं। लेकिन अंत में हमें निराशा का सामना करना पड़ा है। ग्लोबल मंदी का डर बाजार की तेजी को सीमित कर रहा है। ये बातें वीकेंड इन्वेस्टिंग के फाउंडर (Weekend Investing founder) आलोक जैन ने मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कही हैं। इक्विटी मार्केट में 25 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले आलोक जैन का मानना है कि जून और उसके बाद होने वाली अगली कुछ पॉलिसी बैठक में आरबीआई अपने रूख में कोई बदलाव नहीं करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि आरबीआई अपनी दरों में कटौती करने के पहले अभी और कुछ तिमाहियों तक इंतजार करेगा। आरबीआई की नजर अमेरिका में घट रही घटनाओं पर रहेंगी। यूएसफेड के नजरिए में नरमी के संकेत के साथ ही आरबाई भी अपनी दरों में कटौती ऐलान कर सकता है।

फाइनेंशियल सेक्टर की तेजी आगे भी रहेगी जारी


फाइनेंशियल और इंश्योरेंस सेक्टर पर बात करते हुए आलोक जैन ने कहा कि भारत का फाइनेंशियल सेक्टर मजबूत दौर में है। फाइनेंशियल कंपनियों की बैलेंस सीट काफी अच्छी स्थिति में है। इनके मैनजेमेंट की कमेंट्री उम्मीदें जगा रही हैं। इन कंपनियों के स्टॉक प्राइस में भी तेजी देखने को मिल रही है। फाइनेंशियल निफ्टी और बैंक निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई के करीब चक्कर लगा रहे हैं। महंगाई में कमी के साथ ही इस बात की उम्मीद बढ़ रही है कि आरबाई अपनी दरों में और बढ़ोतरी नहीं करेगा। इसके साथ ही इस कैलेंडर ईयर के दूसरी छमाही में इकोनॉमी के भी गति पकड़ने की उममीद है। इसके अलावा साल 2024 में आम चुनाव होने वाले हैं। इसके चलते सरकार विकास और कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च बढ़ाती नजर आ सकती है। सरकार क्रेडिट ग्रोथ के भी उपाय कर सकती है। ऐसे में अगर कोई अप्रत्याशित घटना नहीं होती है तो फाइनेंशियल सेक्टर की तेजी आगे भी जारी रहेगी।

मिड और स्मॉलकैप ने दिग्गजों की तुलना में किया बेहतर प्रदर्शन, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

बढ़ेगा विदेशी निवेश

विदेशी संस्थागत निवेशकों से जुडे सवाल का जवाब देते हुए आलोक जैन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों के दौरान FII एक बार फिर से भारत की तरफ रूख करते नजर आए हैं। लेकिन हाल के दिनों में डॉलर एक बार फिर मजबूत होता दिखा है। ऐसे में अगर डॉलर में मजबूती जारी रहती है तो उभरते बाजारों में आने वाले विदेशी पैसे पर नेगेटिव प्रभाव पड़ सकता है। अगर डॉलर इंडेक्स 101 से नीचे फिसलता है तो भारत में हमें विदेशी पैसे का प्रवाह बढ़ता नजर आएगा।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: May 20, 2023 3:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।