ACC-Ambuja Cements के शेयरों में लौटी तेजी, Adani Group की इस सफाई पर अब जमकर हो रही खरीदारी

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयर तेजी से फिसल रहे हैं। हालांकि अडानी ग्रुप के स्वामित्व वाली सीमेंट कंपनियों एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शेयर आज चढ़ रहे हैं

अपडेटेड Feb 02, 2023 पर 1:41 PM
Story continues below Advertisement
अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 6 फीसदी से अधिक उछाल के साथ बीएसई पर 367 रुपये (Ambuja Cements Share Price) के भाव पर पहुंच गए। वहीं एसीसी के शेयर भी 7 फीसदी से अधिक उछलकर 1988 रुपये के भाव पर पहुंच गए।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयर तेजी से फिसल रहे हैं। हालांकि अडानी ग्रुप के स्वामित्व वाली सीमेंट कंपनियों एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शेयर आज चढ़ रहे हैं। इसकी वजह ये है कि अडानी ग्रुप ने एक बयान जारी किया है कि अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के शेयरों को प्रमोटर्स की तरफ से गिरवी नहीं रखा गया है। अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 6 फीसदी से अधिक उछाल के साथ बीएसई पर 367 रुपये (Ambuja Cements Share Price) के भाव पर पहुंच गए। वहीं एसीसी के शेयर भी 7 फीसदी से अधिक उछलकर 1988 रुपये के भाव (ACC Share Price) पर पहुंच गए।

    Adani Group को क्यों देनी पड़ी सफाई

    कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अडानी ग्रुप ने अधिग्रहण के वास्ते पूंजी जुटाने के लिए अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के शेयरों को गिरवी रखा है। इसके अलावा यह भी टॉप-अप ट्रिगर्स को पूरा करने की जरूरत है। इसके चलते दोनों ही कंपनियों के शेयर टूट रहे थे। हालांकि अडानी ग्रुप ने आज सफाई पेश की है कि अंबुजा और एसीसी के शेयरों को प्रमोटर्स ने गिरवी नहीं रखा है। वहीं टॉप-अप ट्रिगर्स की भी कोई जरूरत नहीं है।


    Adani group की कंपनियों में बैंकों का कितना पैसा, SEBI के बाद RBI ने भी शुरू की जांच

    होल्सिम की हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा होने के बाद सितंबर 2022 में ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट्स में अपनी पूरी 63.2 फीसदी और एसीसी में पूरी 56.7 फीसदी हिस्सेदारी ड्यूश बैंक के हॉन्ग कांग ब्रांच के पास गिरवी रखी थी। इसकी वैल्यू करीब 96800 करोड़ रुपये की थी। हालांकि दिसंबर के आंकड़ों के मुताबिक प्रमोटर की कोई भी हिस्सेदारी गिरवी नहीं है।

    Hindenburg Impact: Adani Group के सिक्योरिटीज की वैल्यू जीरो, Citigroup से इनकी गारंटी पर अब नहीं मिलेगा कर्ज

    Hindenburg Research की रिपोर्ट आने के बाद से बिकवाली का दबाव

    हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया है। इसके चलते अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों पर लगातार बिकवाली का दबाव दिख रहा है। इसके चलते अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के 20 हजार करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को भी वापस लेना पड़ा। हालांकि ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने आश्वस्त किया है कि वह लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन पर फोकस जारी रहेगा। अडानी का कहना है कि ग्रुप का ईबीआईटीडीए लेवल और कैश फ्लो बहुत मजबूत है और देनदारियों को लेकर कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 02, 2023 12:45 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।