पब्लिक सेक्टर के दिग्गज बैंक UCO Bank को अदाणी ग्रुप (Adani Group) को कर्ज देने में कोई दिक्कत नहीं है। इसके सीईओ और एमडी सोमा संकरा प्रसाद ने आज कहा कि यह उन सभी प्रोजेक्ट्स को लोन देने तैयार है जो कॉमर्शियल रूप से मजबूत हैं। मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि अदाणी ग्रुप का कोई प्रोजेक्ट अगर कॉमर्शियल तौर पर मजबूत है तो इसकी कोई वजह ही नहीं बनती कि इसे कर्ज न दिया जाए। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद से अदाणी ग्रुप पर लोन और रीपेमेंट स्टेटस को लेकर सवाल खड़े हो गए। केंद्रीय बैंक RBI के आदेश पर कुछ बैंकों को अदाणी ग्रुप के एक्सपोजर की जानकारी का खुलासा करना पड़ा।
