Get App

Adani Group को कर्ज देने में कोई समस्या नहीं, इसकी कोई वजह भी तो नहीं दिखती- UCO Bank

UCO Bank को अदाणी ग्रुप (Adani Group) को कर्ज देने में कोई दिक्कत नहीं है। बैंक के सीईओ और एमडी का कहना है कि यह उन सभी प्रोजेक्ट्स को लोन देने तैयार है जो कॉमर्शियल रूप से मजबूत हैं। इसका मतलब यह है कि अदाणी ग्रुप का कोई प्रोजेक्ट अगर कॉमर्शियल तौर पर मजबूत है तो इसकी कोई वजह ही नहीं बनती कि इसे कर्ज न दिया जाए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 03, 2023 पर 1:48 PM
Adani Group को कर्ज देने में कोई समस्या नहीं, इसकी कोई वजह भी तो नहीं दिखती- UCO Bank
UCO Bank के सीईओ का कहना है कि Adani Grouo को जब नए लोन देने की बारी आएगी तो प्रोजेक्ट की मजबूती यानी वाइअबिलटी के आधार पर इस पर फैसला लेगी।

पब्लिक सेक्टर के दिग्गज बैंक UCO Bank को अदाणी ग्रुप (Adani Group) को कर्ज देने में कोई दिक्कत नहीं है। इसके सीईओ और एमडी सोमा संकरा प्रसाद ने आज कहा कि यह उन सभी प्रोजेक्ट्स को लोन देने तैयार है जो कॉमर्शियल रूप से मजबूत हैं। मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि अदाणी ग्रुप का कोई प्रोजेक्ट अगर कॉमर्शियल तौर पर मजबूत है तो इसकी कोई वजह ही नहीं बनती कि इसे कर्ज न दिया जाए। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद से अदाणी ग्रुप पर लोन और रीपेमेंट स्टेटस को लेकर सवाल खड़े हो गए। केंद्रीय बैंक RBI के आदेश पर कुछ बैंकों को अदाणी ग्रुप के एक्सपोजर की जानकारी का खुलासा करना पड़ा।

Adani Group को लेकर UCO Bank का क्या है मानना

यूको बैंक के सीईओ का कहना है कि अदाणी ग्रुप को जब नए लोन देने की बारी आएगी तो प्रोजेक्ट की मजबूती यानी वाइअबिलटी के आधार पर इस पर फैसला लेगी। इसमें यह देखा जाएगा कि क्या इस प्रोजेक्ट को लेकर सभी टाई-अप्स हो गए हैं, कर्ज और इक्विटी फाइनल हो चुके हैं या नहीं और क्या जिस प्रोडक्ट या सर्विस के लिए यह प्रोजेक्ट है, उसकी मांग है या नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें