Nifty New Target Level: ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों पर घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) नया हाई बना चुका है। सात महीने में यह करीब 21% रिकवर होकर एक कारोबारी दिन पहले 1 दिसंबर 2025 को 26,325.80 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। अब वैश्विक ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अगले साल के आखिरी तक यह 29300 का भी लेवल पार कर सकता है। 2 दिसंबर की तारीख में जारी अपने नोट में नोमुरा ने अगले साल 2026 के लिए निफ्टी का टारगेट 29300 फिक्स किया है जोकि मौजूदा लेवल से करीब 12% अपसाइड है। वहीं स्टॉकवाइज बात करें तो ब्रोकरेज फर्म ने 20 दमदार स्टॉक्स को अपने लिस्ट में जगह दी है जो ताबड़तोड़ निवेशकों की झोली भर सकते हैं। निफ्टी की बात करें तो पिछले साल यह 27 सितंबर 2024 को यह 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई पर था जिससे टूटकर यह 7 अप्रैल 2024 को यह 21,743.65 तक आ गया था और इस लेवल से यह 21% रिकवर होकर 1 दिसंबर को नई हाई पर पहुंचा था।
