Get App

Stocks News: मधुसूदन केला ने इस NBFC के खरीदे 10 लाख शेयर, 11% चढ़ा भाव, कंपनी में नहीं है कोई प्रमोटर

Northern Arc Capital Shares: नार्दन आर्क कैपिटल के शेयरों में आज 23 जून को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव 11% तक उछलकर 230.40 रुपये पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई है कि दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला ने अपने एक फंड के जरिए कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। इस फंड का नाम "कोहेशन एमके बेस्ट आइडियाज सब-ट्रस्ट" है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 1:16 PM
Stocks News: मधुसूदन केला ने इस NBFC के खरीदे 10 लाख शेयर, 11% चढ़ा भाव, कंपनी में नहीं है कोई प्रमोटर
Northern Arc Capital Shares: मधुसूदन केला के फंड ने ब्लॉक डील के जरिए नार्दन आर्क कैपिटल के 10 लाख शेयर खरीदे

Northern Arc Capital Shares: नार्दन आर्क कैपिटल के शेयरों में आज 23 जून को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव 11% तक उछलकर 230.40 रुपये पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई है कि दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला ने अपने एक फंड के जरिए कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। इस फंड का नाम "कोहेशन एमके बेस्ट आइडियाज सब-ट्रस्ट" है। एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, मधुसूदन केला के फंड ने 20 जून को एक ब्लॉक डील के जरिए नार्दन आर्क कैपिटल के 10 लाख शेयर खरीदे। इन शेयरों को 208.83 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदा गया। मार्च तिमाही तक मधुसूदन केला या उनके फंड के पास में कोई हिस्सेदारी नहीं थी या अगर थी भी तो वह 1% से कम रही होगी, क्योंकि उनका नाम शेयरधारिता सूची में नहीं था।

शेयरों में जोरदार उछाल

दोपहर 11:52 बजे के करीब, नार्दन आर्क कैपिटल के शेयर 11% की बढ़त के साथ 230.40 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इसका 52-हफ्तों का निचला स्तर 141.47 रुपये है, जबकि उच्चतम स्तर 350 रुपये रहा है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब 3,700 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है।

नार्दन आर्क कैपिटल, देश की सबसे प्रमुख डायवर्सिफाइड NBCF कंपनियों में से एक है। इसके बिजनेस मॉडल कई सेक्टर्स, प्रोडक्ट्स, भौगोलिक इलाकों और बॉरोअर सेगमेंट्स में फैला हुआ है। यह कंपनी बैकिंग-सेवाओं से वंचित परिवारों और बिजनेसों को सीधे या अपने ओरिजेनेटर पार्टनर की मदद से अप्रत्यक्ष लोन सेवाएं मुहैया कराती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें