Credit Cards

Northern Arc Capital Shares: ब्लॉक डील के बाद शेयर ने लगाया 9% का गोता, ₹440 करोड़ की हिस्सेदारी बिकी

Northern Arc Capital Shares: नॉर्दन आर्क कैपिटल के शेयर आज 20 जून को शुरुआती कारोबार में 9 प्रतिशत तक लुढ़क गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई। इस ब्लॉक डील में कंपनी के 440 करोड़ रुपये के शेयरों का लेनदेन हुआ। जानकारी के मुताबिक, ब्लॉक डील में कंपनी के कुल 2.23 करोड़ शेयर खरीदे और बेचे गए, जो कंपनी की कुल इक्विटी हिस्सेदारी का 13.84 प्रतिशत हिस्सा है

अपडेटेड Jun 20, 2025 पर 2:22 PM
Story continues below Advertisement
Northern Arc Capital Shares: मार्च तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में कोई भी प्रमोटर शेयरहोल्डिंग नहीं है

Northern Arc Capital Shares: नॉर्दन आर्क कैपिटल के शेयर आज 20 जून को शुरुआती कारोबार में 9 प्रतिशत तक लुढ़क गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई। इस ब्लॉक डील में कंपनी के 440 करोड़ रुपये के शेयरों का लेनदेन हुआ। जानकारी के मुताबिक, ब्लॉक डील में कंपनी के कुल 2.23 करोड़ शेयर खरीदे और बेचे गए, जो कंपनी की कुल इक्विटी हिस्सेदारी का 13.84 प्रतिशत हिस्सा है। इस डील का औसत प्रति शेयर भाव 197 रुपये रहा, जो पिछले दिन के क्लोजिंग प्राइस से करीब 8 प्रतिशत कम है।

हालांकि खबर लिखे जाने तक इस ब्लॉक डील में शेयर खरीदने और बेचने वालों के नाम की पुष्टि नहीं हो पाई थी।

सुबह 9:35 बजे, नॉर्दन आर्क कैपिटल के शेयर NSE पर 5.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 202.51 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में लगभग 9.5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।


मार्च तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में कोई भी प्रमोटर शेयरहोल्डिंग नहीं है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की हिस्सेदारी 5.2 प्रतिशत जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की हिस्सेदारी 22.5 प्रतिशत है। वहीं पब्लिक शेयरहोल्डिंग लगभग 72.2 प्रतिशत है।

दिग्गज निवेशक आशीष धवन ने खरीदी है हिस्सेदारी

दिग्गज निवेशक आशीष धवन ने 9 अप्रैल 2025 को कंपनी के 35 लाख शेयर खरीदे थे, जो इसकी 2.17 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं कई संस्थागत निवेशकों ने इस दौरान अपनी हिस्सेदारी घटाई थी। Dvara Trust ने 8,35,500 शेयर (0.52 प्रतिशत हिस्सेदारी) बेचे, वहीं 360 ONE Special Opportunities Fund – Series 3 ने भी 20,73,855 शेयर (1.29 प्रतिशत हिस्सेदारी) की बेचे थी।

क्या करती है कंपनी?

नॉर्दन आर्क कैपिटल, एक नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनी है, जो पिछले एक दशक से फाइनेंशियल इनक्लूजन के क्षेत्र में सक्रिय है। कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास सिस्टमैटिक रूप से अहम वित्तीय संस्थान के रूप में रजिस्टर्ड हैं। यह देश की कुछ प्रमुख डायवर्सिफाइड NBFCs में से एक है, जो एक व्यापक बिजनेस मॉडल के साथ काम करती है। इसकी सेवाएं कई सेक्टर्स, प्रोडक्ट्स, भौगोलिक इलाकों और बॉरोअर्स सेगमेंट में फैला हुए हैं। इसका उद्देश्य उन परिवारों और बिजनेसों तक लोन की सुविधा उपलब्ध कराना है, जो बैकिंग सेवाओं से वचिंत है।

यह भी पढ़ें- Sensex Rejig: सेंसेक्स में आज 20 जून से बड़ा बदलाव, ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की इंडेक्स में होगी एंट्री, ये 2 शेयर हो जाएंगे बाहर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।