आने वाले दिनों में अब आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र भी पायलट बनने का सपना पूरा कर सकेंगे। DGCA ने पायलट लाइसेंस के लिए 12वीं में साइंस स्ट्रीम की अनिवार्यता को खत्म करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। क्या है इस फैसले के मायने और इससे किसे फायदा मिलेगा इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता रोहन सिंह ने बताया कि अब आर्ट्स और कॉमर्स के छात्र पायलट बन सकेंगे। इससेपायलट बनने की नई राह खुलेगी। इसके लिए 12वीं में साइंस की अनिवार्यता खत्म होगी। DGCA ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। हालांकि, विमानन मंत्रालय से इसके लिए फाइनल मंजूरी बाकी है। पायलटों की कमी को देखते हुए यह बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पायलटों की काबिलियत फ्लाइंग स्कूल में ट्रेनिंग से तय होगी।