Get App

NSE से जून में जुड़े 12.7 लाख नए निवेशक, किस राज्य से रही सबसे ज्यादा संख्या

NSE' New Investors: जून के आखिर तक NSE पर कुल यूनीक इनवेस्टर्स की संख्या बढ़कर 11.6 करोड़ से ज्यादा हो गई। इस साल मई और जून में इनवेस्टर बेस में बढ़ोतरी के बावजूद हाल के महीनों में निवेशकों की संख्या में ओवरऑल ग्रोथ धीमी रही है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 10, 2025 पर 1:05 PM
NSE से जून में जुड़े 12.7 लाख नए निवेशक, किस राज्य से रही सबसे ज्यादा संख्या
कैलेंडर ईयर 2025 की पहली छमाही यानि कि जनवरी से जून के बीच निवेशकों का एवरेज मंथली एडिशन 12 लाख रहा।

भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने जून 2025 में 12.7 लाख नए निवेशक जोड़े। यह मई से 15 प्रतिशत ज्यादा है। इतना ही नहीं यह आंकड़ा पिछले 5 महीनों के दौरान किसी एक महीने में जुड़े निवेशकों की सबसे ज्यादा संख्या है। इससे पता चलता है कि निवेशकों के विश्वास में सुधार हो रहा है। एएनआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि NSE की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जून के आखिर तक NSE पर कुल यूनीक इनवेस्टर्स की संख्या बढ़कर 11.6 करोड़ से ज्यादा हो गई।

हालांकि, इस साल मई और जून में इनवेस्टर बेस में बढ़ोतरी के बावजूद हाल के महीनों में निवेशकों की संख्या में ओवरऑल ग्रोथ धीमी रही है। कैलेंडर ईयर 2025 की पहली छमाही यानि कि जनवरी से जून के बीच निवेशकों का एवरेज मंथली एडिशन 12 लाख रहा। कैलेंडर ईयर 2024 की पहली छमाही के मुकाबले यह कम है क्योंकि उस वक्त एवरेज मंथली एडिशन 19.2 लाख था।

NSE की रिपोर्ट के अनुसार, नए निवेशकों के रजिस्ट्रेशन में मंदी मुख्य रूप से वैश्विक अनिश्चितताओं, जैसे कि रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर; पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और अन्य भू-राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण रही। इन सब घटनाक्रमों का निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर पड़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें