भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने जून 2025 में 12.7 लाख नए निवेशक जोड़े। यह मई से 15 प्रतिशत ज्यादा है। इतना ही नहीं यह आंकड़ा पिछले 5 महीनों के दौरान किसी एक महीने में जुड़े निवेशकों की सबसे ज्यादा संख्या है। इससे पता चलता है कि निवेशकों के विश्वास में सुधार हो रहा है। एएनआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि NSE की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जून के आखिर तक NSE पर कुल यूनीक इनवेस्टर्स की संख्या बढ़कर 11.6 करोड़ से ज्यादा हो गई।