NSE Dividend Announced: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 2,488 करोड़ रुपये रहा। वहीं पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शुद्ध मुनाफा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 1 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया। भारतीय करेंसी में एनएसई का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक रहा है। एक्सचेंज ने कुल खर्चों के सालाना आधार पर 90 प्रतिशत बढ़कर 5,350 करोड़ रुपये हो जाने के बावजूद यह माइलस्टोन हासिल किया है। वित्त वर्ष 2023 में एनएसई के खर्च 2,812 करोड़ रुपये के रहे थे।