Get App

NSE 1 अरब डॉलर मुनाफे वाले कंपनी, ₹90 के डिविडेंड के साथ बोनस शेयर का ऐलान

NSE Bonus Share: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान सरकारी खजाने में 43,514 करोड़ रुपये का योगदान दिया। वित्त वर्ष 2024 में एक्सचेंज के कुल खर्चे सालाना आधार पर 90 प्रतिशत बढ़कर 5,350 करोड़ रुपये हो गए। NSE की कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल इनकम मार्च 2024 तिमाही में 34 प्रतिशत बढ़कर 4,625 करोड़ रुपये रही

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 04, 2024 पर 10:25 PM
NSE 1 अरब डॉलर मुनाफे वाले कंपनी, ₹90 के डिविडेंड के साथ बोनस शेयर का ऐलान
स्टैंडअलोन बेसिस पर NSE का मार्च 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1,856 करोड़ रुपये रहा।

NSE Dividend Announced: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 2,488 करोड़ रुपये रहा। वहीं पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शुद्ध मुनाफा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 1 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया। भारतीय करेंसी में एनएसई का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक रहा है। एक्सचेंज ने कुल खर्चों के सालाना आधार पर 90 प्रतिशत बढ़कर 5,350 करोड़ रुपये हो जाने के बावजूद यह माइलस्टोन हासिल किया है। वित्त वर्ष 2023 में एनएसई के खर्च 2,812 करोड़ रुपये के रहे थे।

एक्सचेंज की आय की बात करें तो एनएसई (National Stock Exchange) ने बयान में कहा कि उसकी कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल इनकम मार्च 2024 तिमाही में 34 प्रतिशत बढ़कर 4,625 करोड़ रुपये रही। स्टैंडअलोन बेसिस पर एनएसई का मार्च 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1,856 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,810 करोड़ रुपये था। स्टैंडअलोन बेसिस पर कंपनी की कुल ऑपरेशनल इनकम मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 4,123 करोड़ रुपये रही, जो मार्च 2023 तिमाही में 3,295 करोड़ रुपये थी।

डिविडेंड और बोनस शेयर का ऐलान

NSE के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 90 रुपये प्रति शेयर (प्री-बोनस) के डिविडेंड की सिफारिश की है। इसके अलावा शेयरधारकों को मौजूदा एक शेयर पर 4 शेयर, बोनस के तौर पर जारी करने की भी घोषणा की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें