नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 8 दिसंबर 2025 से इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) के लिए प्री-ओपन सेशन शुरू करेगी। इससे ट्रेडर्स को ट्रेडिंग का रेगुलर सेशन शुरू होने से पहले इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स के ओपनिंग प्राइस को तय करने का एक सिस्टम मिलेगा। एनएसई की यह पहल डेरिवेटिव मार्केट को इक्विटी कैश मार्केट के प्री-ओपन कॉल ऑक्शन से जोड़ती है। एक्सचेंज का कहना है कि इसमें प्राइस डिस्कवरी को बेहतर करने और वोलैटिलिटी को मैनेज करने के लिए कैश मार्कट की तरह 15-मिनट के विंडो का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फीचर की मॉक ट्रे़डिंग 6 दिसंबर को होनी है जिससे ब्रोकर्स और ट्रेडर्स को लाइव रोलआउट से पहले एक ब्रीफ टेस्टिंग विंडो मिलेगा।
