Get App

स्टॉक्स की तरह F&O का भी प्री-ओपन सेशन, ऐसे करेगा काम, इस कारण NSE ने बनाया प्लान

F&O Pre-Open Session: स्टॉक मार्केट में आम कारोबार सुबह 09:15 बजे से होता है। इससे पहले के 15 मिनट में प्री-मार्केट कारोबार भी होता है और अब इसमें एफएंडओ को भी शामिल करने की बात हो रही है। इसे लेकर मॉक ट्रेडिंग भी होगी ताकि लाइव रोलआउट से पहले ब्रोकर्स और ट्रेडर्स टेस्टिंग कर सकें। जानिए इस पूरी कवायद का मकसद क्या है, यह कब से लागू होगा और कैसे काम करेगा?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 10:43 AM
स्टॉक्स की तरह F&O का भी प्री-ओपन सेशन, ऐसे करेगा काम, इस कारण NSE ने बनाया प्लान
एफएंडओ प्री-ओपन सेशन 8 दिसंबर से लागू होगा। शुरुआत में तो यह स्टॉक्स और इंडेक्सेज के चालू महीने के फ्यूचर्स पर लागू होगा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 8 दिसंबर 2025 से इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) के लिए प्री-ओपन सेशन शुरू करेगी। इससे ट्रेडर्स को ट्रेडिंग का रेगुलर सेशन शुरू होने से पहले इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स के ओपनिंग प्राइस को तय करने का एक सिस्टम मिलेगा। एनएसई की यह पहल डेरिवेटिव मार्केट को इक्विटी कैश मार्केट के प्री-ओपन कॉल ऑक्शन से जोड़ती है। एक्सचेंज का कहना है कि इसमें प्राइस डिस्कवरी को बेहतर करने और वोलैटिलिटी को मैनेज करने के लिए कैश मार्कट की तरह 15-मिनट के विंडो का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फीचर की मॉक ट्रे़डिंग 6 दिसंबर को होनी है जिससे ब्रोकर्स और ट्रेडर्स को लाइव रोलआउट से पहले एक ब्रीफ टेस्टिंग विंडो मिलेगा।

नॉर्मल ओपनिंग के 15 मिनट पहले तक ये होगा मार्केट में

स्टॉक मार्केट में आम कारोबार सुबह 09:15 बजे से होता है। इससे पहले के 15 मिनट में प्री-मार्केट कारोबार भी होता है और अब इसमें एफएंडओ को भी शामिल करने की बात हो रही है। एफएंडओ के प्री-मार्केट सेशन के टाइमिंग को लेकर बात करें तो एफएंडओ प्री-ओपन सेशन सुबह 9:00 से 9:15 तक चलेगा और कॉल ऑक्शन फॉर्मेट पर काम करेगा। ऑर्डर एंट्री, बदलाव और ऑर्डर रद्द करने का काम 9:07-9:08 am के बीच होगा। फिर इसके बाद 9:12 am बजे तक प्राइस डिस्कवरी और सभी ऑर्डर्स को मिलाने का काम होगा। इसके बाद तीन मिनट का बफर टाइम होगा जिसमें मार्केट को आराम दिया जाएगा और फिर 9:15 am पर आम कारोबार शुरू होगा।

कैसे काम करेगा NSE का F&O Pre-Open Session?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें