अमेरिकी प्रॉपरायटरी फर्म जेन स्ट्रीट के इंडिया में कुछ फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेड्स जांच के दायरे में हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) इन डेरिवेटिव सौदों की जांच करेगा। इस मामले से जुड़े लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। जेन स्ट्रीट दुनिया की बड़ी प्रॉपरायटरी फर्मों में से एक है। यह लाखों करोड़ डॉलर के ट्रांजेक्शन करती है। जेन स्ट्रीट सिंगापुर पीटीई भारत में फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर (एफपीआई) के रूप में रजिस्टर्ड है। उसके फंड के कस्टोडियन की भी जांच होगी।
