NTPC Stock Price: पब्लिक सेक्टर की बिजली कंपनी एनटीपीसी के शेयर में आगे 74 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसा संकेत ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के टारगेट प्राइस से मिलता है। ब्रोकरेज ने एनटीपीसी के शेयर के लिए अपनी "बाय" रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस को ₹500 से थोड़ा कम करके ₹490 कर दिया है। वहीं बुल-केस सिनेरियो में शेयर के लिए 600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के 26 मई को BSE पर बंद भाव से लगभग 75 प्रतिशत ज्यादा है।
एनटीपीसी का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 22 प्रतिशत बढ़कर 7,897.14 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले मार्च तिमाही में 6,490.05 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। ऑपरेशनल इनकम बढ़कर 49,833.70 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च 2024 तिमाही में 47,628.19 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 23,953.15 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 21,332.45 करोड़ रुपये था। ऑपरेशनल इनकम भी 1,78,524.80 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,88,138.06 करोड़ रुपये हो गई। एनटीपीसी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3.35 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है।
NTPC के लॉन्ग टर्म में अच्छी ग्रोथ दर्ज करने की उम्मीद
भारत ने अगले दशक में पावर जनरेशन में 80 गीगावाट की क्षमता वृद्धि का लक्ष्य रखा है। जेफरीज के मुताबिक, NTPC के मैनेजमेंट ने इस क्षमता वृद्धि में से 26 गीगावाट का योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। जेफरीज इसे एक महत्वपूर्ण ग्रोथ फैक्टर के रूप में देख रही है। भारत में बिजली की मांग में 6% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज ने एनटीपीसी के लिए अपने वित्त वर्ष 2026-2027 के प्रति शेयर आय (ईपीएस) अनुमानों को 3%-5% तक बढ़ा दिया है। उसका यह भी मानना है कि प्रोजेक्ट्स का सफल एग्जीक्यूशन आगे की वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण होगा। जेफरीज का कहना है कि एनटीपीसी को कैप्टिव कोयला खनन से उच्च ROE और पावर प्लांट्स के उम्मीद से अधिक तेजी से चालू होने से भी फायदा होगा। दूसरी ओर जमीन की खरीद संबंधी बाधाओं के कारण एग्जीक्यूशन में संभावित देरी और बिजली की मांग में तेज गिरावट एनटीपीसी के लिए कुछ प्रमुख जोखिम हैं।
शेयर 2 साल में 97 प्रतिशत मजबूत
26 मई को BSE पर NTPC शेयर में पहले तेजी और बाद में गिरावट आई। शेयर पिछले बंद भाव से 2.4 प्रतिशत तक उछलकर 352.85 रुपये के हाई तक गया। साथ ही 0.43 प्रतिशत तक टूटकर 343 रुपये के लो तक आया। कारोबार बंद होने पर शेयर 343.40 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3.33 लाख करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 2 साल में 97 प्रतिशत की तेजी देख चुका है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।