Get App

Nvidia ने छुआ $2 ट्रिलियन का मार्केट कैप, भारतीय निवेशकों के लिए इसके क्या हैं मायने?

पिछले कुछ सालों में एनवीडिया भारत सहित दुनिया भर के निवेशकों के लिए एक पॉपुलर इनवेस्टमेंट बन गया है। पिछले पांच सालों में एनवीडिया का स्टॉक करीब 20 गुना बढ़ गया है। क्या करती है यह कंपनी? क्या Nvidia में ग्रोथ जारी रहेगी? और भारतीय निवेशकों के लिए इसके क्या हैं मायने

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 24, 2024 पर 11:19 PM
Nvidia ने छुआ $2 ट्रिलियन का मार्केट कैप, भारतीय निवेशकों के लिए इसके क्या हैं मायने?
अमेरिकी कंपनी एनवीडिया (Nvidia) के शेयरों में बीते कुछ दिनों में दमदार रैली देखी गई है।

अमेरिकी कंपनी एनवीडिया (Nvidia) के शेयरों में बीते कुछ दिनों में दमदार रैली देखी गई है। 23 फरवरी को एनवीडिया 2 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप तक पहुंचने वाली पहली सेमीकंडक्टर फर्म बन गई। इतना ही नहीं, यह माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), एपल (Apple) और सऊदी अरामको (Saudi Aramco) के बाद दुनिया की चौथी सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है। कंपनी के शेयरों में इस उछाल की वजह चौथी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे हैं। इसकी वजह से अन्य टेक स्टॉक्स में भी तेजी देखने को मिली है। जनवरी 2023 से एनवीडिया का स्टॉक और मार्केट कैप पांच गुना से अधिक बढ़ गया है।

कैसे रहे Nvidia के Q4 के नतीजे

चौथी तिमाही (Q4) के नतीजों के बाद अर्निंग कॉल में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) जेन्सेन हुआंग ने कहा कि इसके लेटेस्ट प्रोडक्ट्स की मांग शेष वर्ष के लिए सप्लाई से अधिक रहेगी क्योंकि 'Generative AI' ने एक बिल्कुल नए निवेश सायकल की शुरुआत की है। हुआंग ने 1993 में एनवीडिया की शुरुआत की थी। अब सवाल यह है कि क्या एनवीडिया के शेयरों में आगे भी तेजी जारी रहेगी?

क्या करती है Nvidia

सब समाचार

+ और भी पढ़ें