अमेरिकी कंपनी एनवीडिया (Nvidia) के शेयरों में बीते कुछ दिनों में दमदार रैली देखी गई है। 23 फरवरी को एनवीडिया 2 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप तक पहुंचने वाली पहली सेमीकंडक्टर फर्म बन गई। इतना ही नहीं, यह माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), एपल (Apple) और सऊदी अरामको (Saudi Aramco) के बाद दुनिया की चौथी सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है। कंपनी के शेयरों में इस उछाल की वजह चौथी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे हैं। इसकी वजह से अन्य टेक स्टॉक्स में भी तेजी देखने को मिली है। जनवरी 2023 से एनवीडिया का स्टॉक और मार्केट कैप पांच गुना से अधिक बढ़ गया है।