Rajasthan: राजस्थान में भ्रष्टाचार का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी अफसर की पत्नी ने दो साल तक दो निजी कंपनियों से बिना कोई काम किए ₹37.54 लाख की 'सैलरी' कमाई। यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब राजस्थान हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जांच शुरू की। राजकॉम इन्फो सर्विसेज में IT विभाग के संयुक्त निदेशक प्रद्युम्न दीक्षित पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी पूनम दीक्षित को दो निजी फर्मों ओरियनप्रो सॉल्यूशंस और ट्रीजेन सॉफ्टवेयर लिमिटेड में फर्जी कर्मचारी के रूप में नाम दर्ज करवाया।
