Get App

Rajasthan News: राजस्थान में दो-दो कंपनियों में बिना काम किए ही सैलेरी ले रही थी सरकारी अफसर की पत्नी, ₹37 लाख के फ्रॉड का हुआ खुलासा

Rajasthan Employment Scam: पूनम दीक्षित एक साथ दो कंपनियों से अवैध सैलरी ले रही थीं। वह ट्रीजेन से फ्रीलांसिंग की आड़ में पैसे ले रही थीं, जबकि उसी समय ओरियनप्रो कंपनी में भी फर्जी रूप से कार्यरत थी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 12:34 PM
Rajasthan News: राजस्थान में दो-दो कंपनियों में बिना काम किए ही सैलेरी ले रही थी सरकारी अफसर की पत्नी, ₹37 लाख के फ्रॉड का हुआ खुलासा

Rajasthan: राजस्थान में भ्रष्टाचार का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी अफसर की पत्नी ने दो साल तक दो निजी कंपनियों से बिना कोई काम किए ₹37.54 लाख की 'सैलरी' कमाई। यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब राजस्थान हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जांच शुरू की। राजकॉम इन्फो सर्विसेज में IT विभाग के संयुक्त निदेशक प्रद्युम्न दीक्षित पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी पूनम दीक्षित को दो निजी फर्मों ओरियनप्रो सॉल्यूशंस और ट्रीजेन सॉफ्टवेयर लिमिटेड में फर्जी कर्मचारी के रूप में नाम दर्ज करवाया।

क्या है पूरा मामला?

राजकॉम इन्फो सर्विसेज, जो पूरी तरह से राजस्थान सरकार के स्वामित्व वाला IT सलहकारी संगठन है, विभिन्न फर्मों को सरकारी टेंडर जारी करता है। आरोप है कि प्रद्युम्न दीक्षित ने अपने पद का दुरुपयोग करके इन फर्मों को सरकारी टेंडर दिलाने में मदद की। इसके बदले में उन्होंने दोनों कंपनियों को अपनी पत्नी को 'नौकरी' देने और मंथली सैलरी देने की डील किया हुआ था।

₹37.54 लाख का अवैध भुगतान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें