Nykaa Stake Sale: ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन रिटेलर नाइका की पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd में ब्लॉक डील्स के जरिए 1.6 करोड़ शेयर बेचे जा सकते हैं। सूत्रों से मनीकंट्रोल को पता चला है कि बंगा फैमिली अपने पास मौजूद 4 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी में से लगभग 2 प्रतिशत की बिक्री कर सकती है। शिपिंग टायकून के नाम से फेमस हरिंदरपाल बंगा उर्फ हैरी बंगा इसी फैमिली का हिस्सा हैं। डील की कुल वैल्यू 15 करोड़ डॉलर (लगभग 1200–1300 करोड़ रुपये) रह सकती है।
इस फैमिली के मालिकाना हक वाला Caravel Group एक ग्लोबल नाम है। हॉन्गकॉन्ग बेस्ड यह ग्रुप रिसोर्सेज ट्रेडिंग, मैरीटाइम सर्विसेज और एसेट मैनेजमेंट में कारोबार करता है। सूत्रों में से एक ने कहा कि बंगा परिवार Nykaa में लगभग 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा। बाकी की 2-2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बरकरार रखेगा। यह परिवार, नाइका के शुरुआती निवेशकों में से एक है।
बंगा फैमिली ने 2014 में FSN E-Commerce Ventures में निवेश किया था और तब शेयर खरीदे थे, जब कंपनी की नेटवर्थ केवल 2 करोड़ डॉलर थी। अब इसकी नेटवर्थ लगभग 70 करोड़ डॉलर है। इसका मतलब है कि बंगा फैमिली ने तगड़ा मुनाफा कमाया है।
Nykaa का शेयर 2 प्रतिशत चढ़कर बंद
जानकारी के मुताबिक, शेयरों को 2 जुलाई की कीमत से 4-5 प्रतिशत डिस्काउंट पर बेचा जा सकता है। BSE पर नाइका का शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 211.80 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 60500 करोड़ रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
प्राइवेट मार्केट्स का डेटा उपलब्ध कराने वाली ट्रैक्सन के मुताबिक, कभी बंगा फैमिली की नाइका में 6.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। लेकिन यह पहले भी हिस्सेदारी कम कर चुकी है। 2024 में इसने नाइका में 809 करोड़ रुपये के शेयर 198 रुपये प्रति शेयर के प्राइस पर बेचे थे।
6 महीनों में शेयर 18 प्रतिशत चढ़ा
BSE के डेटा के मुताबिक, नाइका का शेयर 2 साल में 40 प्रतिशत से ज्यादा और 6 महीनों में लगभग 28 प्रतिशत मजबूत हुआ है। पिछले 3 महीनों में कीमत 18 प्रतिशत और 2 सप्ताह में लगभग 8 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी नवंबर 2021 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इसका 5,349.72 करोड़ रुपये का आईपीओ 81.78 गुना भरा था।
ब्रोकरेज के रुख की बात करें तो Citi ने नाइका के शेयर के लिए ‘सेल’ रेटिंग के साथ 160 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। HSBC ने 'होल्ड' रेटिंग के साथ 200 रुपये, नोमुरा ने 'न्यूट्रल' रेटिंग के साथ 216 रुपये, वहीं नुवामा ने 'बाय' रेटिंग के साथ 235 रुपये प्रति शेयर का टारगेट सेट किया है। CLSA ने 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ 229 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।
मार्च 2025 तिमाही में मुनाफा
FSN E-Commerce Ventures का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 20.28 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 6.93 करोड़ रुपये से 192.6 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 23.6 प्रतिशत बढ़कर 2,061.76 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 1,667.98 करोड़ रुपये था। EBITDA सालाना आधार पर 43% बढ़कर 133 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन 5.6% से बढ़कर 6.5% हो गया।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 7,949.82 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 6,385.62 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 66.08 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 32.26 करोड़ रुपये था। EBITDA 37% बढ़कर 474 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन 6% रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 5.4% था।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।