Nykaa के शेयर बने रॉकेट, ब्लॉक डील में 4 करोड़ शेयरों की बिक्री के बाद कीमत 8% उछली

Nykaa Share Price: FSN E-commerce Ventures में जून 2024 तिमाही के अंत तक हरिंदरपाल सिंह के पास 6.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो 18.28 करोड़ शेयरों के बराबर है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.20 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। Nykaa शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 252.45 रुपये है

अपडेटेड Aug 23, 2024 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
बीएसई पर Nykaa शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 228.50 रुपये है।

Nykaa Block Deal: ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन रिटेलर नाइका की पेरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स में 23 अगस्त को ब्लॉक डील के जरिए 1.43 प्रतिशत हिस्सेदारी की​ बिक्री हुई। लगभग 4.09 करोड़ शेयरों को बेचा गया है। मनीकंट्रोल तुरंत लेन-देन में खरीदारों और विक्रेताओं की पुष्टि नहीं कर सका, लेकिन सीएनबीसी-टीवी18 ने 22 अगस्त को रिपोर्ट दी थी कि नाइका के प्री-आईपीओ निवेशकों में से एक हरिंदरपाल सिंह बंगा 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की सोच रहे हैं। शेयर बिक्री 198 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर करने की पेशकश थी।

ब्लॉक डील के बाद, नाइका के शेयरों में करीब 8 प्रतिशत उछाल देखा गया। शेयर सुबह बीएसई पर मजबूत होकर 216.20 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 9 प्रतिशत तक चढ़ा और 229.90 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कारोबार बंद होने पर शेयर 8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 226.90 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 64800 करोड़ रुपये है।

कौन हैं हरिंदरपाल सिंह बंगा


FSN E-commerce Ventures में जून 2024 तिमाही के अंत तक हरिंदरपाल सिंह के पास 6.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो 18.28 करोड़ शेयरों के बराबर है। CNBC-TV18 की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ब्लॉक डील से आगे की हिस्सेदारी बिक्री पर 45 दिनों की लॉक-इन अवधि भी शुरू हो जाएगी। हरिंदरपाल सिंह बंगा कैरवेल ग्रुप के चेयरमैन हैं। उनकी गिनती हांगकांग के टॉप 50 सबसे अमीर व्यक्तियों में होती है। फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, बंगा की नेटवर्थ वर्तमान में 2.9 अरब डॉलर है।

Ambuja Cements में बिके ₹4251 करोड़ के शेयर, प्रमोटर अदाणी फैमिली के सेलर होने के कयास; स्टॉक 4% तक चढ़ा

नाइका का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर ढाई गुने से ज्यादा बढ़कर 13.64 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 5.42 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 1,746.11 करोड़ रुपये हो गया। जून 2023 तिमाही में यह 1,421.82 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Aug 23, 2024 12:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।