Get App

चढ़ते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई

Nykaa के स्टॉक में Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 180 के स्ट्राइक वाली कॉल 4.35 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 7.5 से 11 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 2 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 08, 2025 पर 12:14 PM
चढ़ते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई
ITC Hotels पर Anand Rathi Shares & Stock Brokers के नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 301 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: बाजार में आज शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। कल की भारी गिरावट के बाद आज बाजार हरे निशान में दिखाई दे रहा है। निफ्टी उछलकर 22450 के करीब पहुंचा जबकि बैंक निफ्टी भी 550 प्वाइंट्स दौड़ा। डर का इंडेक्स INDIA VIX 12% गिर गया। मिडकैप और स्मॉलकैप में ज्यादा रौनक दिख रही है। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने नायका पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने बजाज फिनसर्व पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा शिवांगी सरडा ने चार्ट के चमत्कार के लिए एसबीआई पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने आईटीसी होटल्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Nykaa

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने Nykaa के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 180 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 4.35 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 7.5 से 11 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 2 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Bajaj Finserv Future

Axis Securities के राजेश पालवीय ने Bajaj Finserv में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bajaj Finserv में 1930 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1960/1970 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1905 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें