Top 4 Intraday Stocks: बाजार में आज शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। कल की भारी गिरावट के बाद आज बाजार हरे निशान में दिखाई दे रहा है। निफ्टी उछलकर 22450 के करीब पहुंचा जबकि बैंक निफ्टी भी 550 प्वाइंट्स दौड़ा। डर का इंडेक्स INDIA VIX 12% गिर गया। मिडकैप और स्मॉलकैप में ज्यादा रौनक दिख रही है। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने नायका पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने बजाज फिनसर्व पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा शिवांगी सरडा ने चार्ट के चमत्कार के लिए एसबीआई पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने आईटीसी होटल्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-