Get App

Nykaa Share Price: बोनस शेयरों का ऐलान भी नहीं थाम सका गिरावट, रिकॉर्ड हाई से 53% टूट चुके हैं भाव

Nykaa Share Price: ब्यूटी और वेलनेस ब्रांड नायका Nykaa ब्रॉन्‍ड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (Fsn E-Commerce Ventures Ltd) के शेयर रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल चुके हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 15, 2022 पर 4:14 PM
Nykaa Share Price: बोनस शेयरों का ऐलान भी नहीं थाम सका गिरावट, रिकॉर्ड हाई से 53% टूट चुके हैं भाव
बोनस शेयरों का ऐलान भी नायका के शेयरों में गिरावट नहीं थाम सका।

Nykaa Share Price: ब्यूटी और वेलनेस ब्रांड नायका Nykaa ब्रॉन्‍ड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (Fsn E-Commerce Ventures Ltd) के शेयर रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल चुके हैं। पिछले शुक्रवार को बाजार में तेजी थी लेकिन नायका में शेयरों में बिकवाली के चलते भाव 1 फीसदी टूट गए। पिछले साल लिस्टिंग के बाद इसने शुक्रवार को 1,198.55 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया। हालांकि उसके बाद यह कुछ संभला और दिन के आखिरी में 1206.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि यह भी रिकॉर्ड लो क्लोजिंग प्राइस है।

नायका के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिनों में करीब पांच फीसदी टूट चुके हैं जबकि इसी अवधि में सेंसेक्स करीब एक फीसदी मजबूत हुआ है। शुक्रवार की बात करें तो सेंसेक्स में 1.20 फीसदी की तेजी रही जबकि एफएसएन ई-कॉमर्स के शेयर 0.81 फीसदी टूट गए। पिछले छह महीने में यह नायका के शेयर 34 फीसदी से अधिक टूट चुके हैं जबकि इस दौरान सेंसेक्स एक फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।

दिवाली से पहले 40% बढ़ा हवाई किराया लेकिन बुकिंग में 124% की उछाल, ये जगह बने टॉप डेस्टिनेशन

रिकॉर्ड हाई से 53% टूट चुके हैं भाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें