Nykaa Share Price: ब्यूटी और वेलनेस ब्रांड नायका Nykaa ब्रॉन्ड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (Fsn E-Commerce Ventures Ltd) के शेयर रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल चुके हैं। पिछले शुक्रवार को बाजार में तेजी थी लेकिन नायका में शेयरों में बिकवाली के चलते भाव 1 फीसदी टूट गए। पिछले साल लिस्टिंग के बाद इसने शुक्रवार को 1,198.55 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया। हालांकि उसके बाद यह कुछ संभला और दिन के आखिरी में 1206.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि यह भी रिकॉर्ड लो क्लोजिंग प्राइस है।