Nykaa Share Price: इश्यू प्राइस से नीचे फिसलने के बाद नायका में शानदार रिकवरी, बेहतर सितंबर तिमाही ने बढ़ाई खरीदारी

Nykaa Q2 Results: ऑनलाइन फैशन रिटेलर नायका (Nykaa) की कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है

अपडेटेड Nov 01, 2022 पर 2:50 PM
Story continues below Advertisement
Nykaa Share Price: इश्यू प्राइस से नीचे फिसलने के बाद नायका के शेयरों में शानदार रिकवरी हुई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Nykaa Q2 Results: ऑनलाइन फैशन रिटेलर नायका (Nykaa) की कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है। सितंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे के चलते निवेशकों का रूझान नायका को लेकर पॉजिटिव दिख रहा है। इंट्रा-डे में आ 1 नवंबर को इसके शेयर 6 फीसदी से अधिक उछाल के साथ 1233 रुपये के भाव (Nykaa Share Price) पर पहुंच गए।

    एफएसएन ई-कॉमर्स को जुलाई-सितंबर 2022 में 330 फीसदी अधिक यानी 5.2 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ था। जून 2022 तिमाही में कंपनी को 5 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ था।

    FSN E-Commerce Ventures के रिजल्ट्स की खास बातें


    सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी को सालाना आधार पर 330 फीसदी और तिमाही आधार पर 4 फीसदी अधिक 5.2 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 39 फीसदी की उछाल के साथ 885 करोड़ रुपये से 1230 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    जून 2022 तिमाही में कंपनी को 1148.4 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था यानी तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर 2022 में रेवेन्यू 7 फीसदी बढ़ा है। नायका के फिजिकल स्टोर में बढ़ोतरी हुई और अब इसके देश के 53 शहरों में 124 स्टोर्स हो गए हैं।

    SUN PHARMA Q2 Result: कंपनी के अच्छे नतीजे, मुनाफा 2,260 करोड़ रुपये, आय बढ़कर हुई 10,952 करोड़ रुपये

    दो दिन में ही बदली गई शेयरों की चाल

    नायका के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को 975.50 रुपये के भाव (FSN E-Commerce Ventures Share Price) पर थे जो इसका रिकॉर्ड निचला स्तर है। यह 1125 रुपये के इश्यू प्राइस से भी 13 फीसदी डिस्काउंट पर था। हालांकि सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे के रूझानों के चलते इसमें फिर खरीदारी बढ़ी और फिर आज आगे भी खरीदारी का मजबूत रूझान दिखा। इसके चलते नायका के शेयर रिकॉर्ड निचले स्तर से 26 फीसदी से अधिक तेजी के साथ आज 1233 रुपये के भाव पर पहुंच गया।

    Nykaa Bounus Share: नायका ने बोनस शेयर के लिए बदला रिकॉर्ड डेट, 52-हफ्तों के निचले स्तर पर आए शेयर

    Nykaa के शेयरहोल्डर्स को मिलेंगे बोनस शेयर

    नायका ने कुछ दिनों पहले बोनस शेयरों का ऐलान किया था। इसे कंपनी के बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है। शेयरधारकों को एक शेयर के बदले पांच शेयर मिलेंगे। बोनस इक्विटी शेयरों के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 11 नवंबर 2022 फिक्स किया है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Nov 01, 2022 2:50 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।