Get App

Oil India के शेयरों में 6% की तेजी, Q2 में 464% बढ़ा कंपनी का नेट प्रॉफिट

जुलाई-सितंबर तिमाही में पब्लिक सेक्टर की कंपनी Oil India ने 2,069 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 640 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही के दौरान रेवेन्यू में सालाना आधार पर 8% की गिरावट आई और यह 8136 करोड़ रुपये पर आ गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 06, 2024 पर 4:05 PM
Oil India के शेयरों में 6% की तेजी, Q2 में 464% बढ़ा कंपनी का नेट प्रॉफिट
ऑयल इंडिया के शेयरों में आज 6 नवंबर को करीब 6 फीसदी से अधिक की मजबूत तेजी देखी गई।

Oil India share: ऑयल इंडिया के शेयरों में आज 6 नवंबर को करीब 6 फीसदी से अधिक की मजबूत तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 6.01 फीसदी की बढ़त के साथ 525.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 464 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। FY25 की दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ इसका मार्केट कैप बढ़कर 85,461 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले एक साल में ऑयल इंडिया के शेयरों में 153% की शानदार तेजी आई है।

कैसे रहे Oil India के तिमाही नतीजे

जुलाई-सितंबर तिमाही में पब्लिक सेक्टर की कंपनी ऑयल इंडिया ने 2,069 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 640 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही के दौरान रेवेन्यू में सालाना आधार पर 8% की गिरावट आई और यह 8136 करोड़ रुपये पर आ गया।

मोतीलाल ओसवाल और कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एनालिस्ट्स ने 1667.7 करोड़ रुपये से 2123.2 करोड़ रुपये के बीच नेट प्रॉफिट की उम्मीद की थी, जबकि रेवेन्यू का अनुमान 5,587.2 करोड़ रुपये से 5,977 करोड़ रुपये के बीच था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें