Credit Cards

Ola Electric Mobility: शेयर ने पहले 8% उछलकर छुआ नया ऑल टाइम हाई, ब्लॉक डील के बाद 5% टूटकर बंद

Ola Electric Mobility Stock Price: ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त को अपनी पहली ई-मोटरसाइकिल से पर्दा हटाया। इसे तीन अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है, जो कि Roadster Pro, The Roadster और The Roaster X हैं। Roadster सीरीज की इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 74999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 199999 रुपये है

अपडेटेड Aug 20, 2024 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की शुरुआत शेयर बाजार में 9 अगस्त को हुई थी।

Ola Electric Mobility Share Price: भाविश अग्रवाल की ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर में 20 अगस्त को पहले तेजी और बाद में गिरावट देखी गई। शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 154 रुपये पर खुला। उसके बाद यह पिछले बंद भाव से 8 प्रतिशत तक चढ़ा और 157.53 रुपये के ऑल टाइम हाई तक गया। यह भाव ओला इलेक्ट्रिक के IPO के अपर प्राइस बैंड 76 रुपये से दोगुना है।

इसके बाद अचानक शेयर पिछले बंद भाव से 9 प्रतिशत और रिकॉर्ड हाई से करीब 16 प्रतिशत लुढ़ककर 132.35 रुपये के लो तक गया। खबर है कि एक ब्लॉक डील में कंपनी के 3.1 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई है। ये शेयर ओला इलेक्ट्रिक की कुल इक्विटी का 0.7 प्रतिशत हैं। ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 468.3 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ट्रांजेक्शन 146 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ। इस शेयर बिक्री के चलते ही कीमत में गिरावट आई।

कारोबार बंद होने पर शेयर 5.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 137.72 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 60700 करोड़ रुपये पर है। शेयर के लिए सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत हो चुकी है। इसके बाद बीएसई पर अपर प्राइस बैंड 160.63 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 131.43 रुपये है। कंपनी में 8 अगस्त 2024 तक प्रमोटर्स के पास 36.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।


9 अगस्त को लिस्ट हुआ था शेयर

Ola Electric Mobility की शुरुआत शेयर बाजार में 9 अगस्त को हुई थी। IPO को ओवरऑल 4 गुना से अधिक बोली मिलने के बावजूद शेयर की एंट्री फ्लैट रही थी और यह बीएसई पर 75.99 रुपये और NSE पर 76 रुपये पर लिस्ट हुआ था। IPO के लिए अपर प्राइस बैंड 76 रुपये ही था। लेकिन लिस्टिंग के बाद शेयर में तेजी आई थी और शुक्रवार, 9 अगस्त को शेयर बीएसई पर अपर सर्किट में 91.18 रुपये पर बंद हुआ था।

Zomato में ब्लॉक डील के जरिए बिके ₹5438 करोड़ के शेयर, कीमत लुढ़की

Ola Electric शेयर को लेकर एक्सपर्ट की राय

Ola Electric के शेयर को लेकर चॉइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बागड़िया की सलाह है कि चार्ट पैटर्न पर स्टॉक अभी भी बुलिश दिख रहा है। जिन्होंने शेयर खरीद लिया है, वे इसे आगे 175 रुपये के नियर टर्म टारगेट के लिए होल्ड करें। साथ ही स्टॉप लॉस को 90 रुपये से बढ़ाकर 130 रुपये प्रति शेयर करें। फ्रेश इनवेस्टर भी मौजूदा मार्केट प्राइस पर ओला इलेक्ट्रिक शेयर खरीद सकते हैं और हर 5-6 प्रतिशत की गिरावट पर और शेयर खरीद सकते हैं। स्टॉल लॉस 130 रुपये प्रति शेयर पर ही बरकरार रखें।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।