Credit Cards

Zomato में ब्लॉक डील के जरिए बिके ₹5438 करोड़ के शेयर, कीमत फ्लैट लेवल पर

Zomato Share Price: लेन-देन 258 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर किया गया। कंपनी में पूरी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। जोमैटो शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 280 रुपये और निचला स्तर 88.16 रुपये है। अप्रैल-जून 20.24 तिमाही में जोमैटो का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12550 प्रतिशत के उछाल के साथ 253 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Aug 20, 2024 पर 4:34 PM
Story continues below Advertisement
ब्लॉक डील में Zomato की 2.4 प्रतिशत हिस्सेदारी या 21 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई।

Zomato Block Deal: 20 अगस्त को एक ब्लॉक डील में फूड एग्रीगेटर जोमैटो के 5,438.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए। बाद में ब्लॉक डील का साइज बढ़ा दिया गया। कहा जा रहा है कि सेलर, अलीबाबा समूह की सहायक कंपनी एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग है। CNBC-TV18 ने 19 अगस्त को रिपोर्ट दी थी कि एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग, जोमैटो में 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है, जिसकी वैल्यू 55.6 करोड़ डॉलर (4,650 करोड़ रुपये) आंकी गई है।

इससे पहले खबर थी कि एंटफिन 40.8 करोड़ डॉलर कीमत के 1.54 प्रतिशत शेयर बेचने की योजना बना रही है। ब्लॉक डील में जोमैटो की 2.4 प्रतिशत हिस्सेदारी या 21 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई। लेन-देन 258 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर किया गया।

शेयर की कीमत 2% तक गिरकर संभली


Zomato शेयर की कीमत की बात करें तो 20 अगस्त को यह फ्लैट लेवल पर है। बीएसई पर शेयर सुबह गिरावट के साथ 261.55 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 2 प्रतिशत नीचे आया और 257.10 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग फ्लैट रहकर हरे निशान में 263 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.32 लाख करोड़ रुपये है।

Sunlite Recycling Industries IPO Listing: कबाड़ से कॉपर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी का शेयर 90% प्रीमियम पर लिस्ट, तुरंत लगा अपर सर्किट

एक साल में Zomato शेयर 193% मजबूत

पिछले एक साल में जोमैटो शेयर की कीमत 193 प्रतिशत बढ़ी है। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत 111 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुई है। 6 महीने में शेयर 64 प्रतिशत चढ़ा है।

Q1 में मुनाफा कई गुना बढ़ा

अप्रैल-जून 20.24 तिमाही में जोमैटो का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12550 प्रतिशत के उछाल के साथ 253 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 2 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 74 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 2,416 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।