ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 55 रुपये के पार, दो दिन में 15% चढ़ा भाव, सरकार से मिला PLI सर्टिफिकेशन

Ola Electric Mobility shares: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में आज 28 अगस्त को लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौराान कंपनी का शेयर करीब 10% चढ़कर 55.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह इसका पिछले 5 महीने का सबसे उच्चतम स्तर है। पिछले दो दिनों में यह शेयर अब कुल 15 प्रतिशत चढ़ चुका है।

अपडेटेड Aug 28, 2025 पर 2:10 PM
Story continues below Advertisement
Ola Electric shares: कंपनी के Gen 3 स्कूटर पोर्टफोलियो को PLI स्कीम के तहत सर्टिफिकेशन मिल गया है।

Ola Electric Mobility shares: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में आज 28 अगस्त को लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौराान कंपनी का शेयर करीब 10% चढ़कर 55.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह इसका पिछले 5 महीने का सबसे उच्चतम स्तर है। पिछले दो दिनों में यह शेयर अब कुल 15 प्रतिशत चढ़ चुका है। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी के Gen 3 स्कूटर पोर्टफोलियो को प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत सर्टिफिकेशन मिल गया है।

भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली इस कंपनी के शेयर बीते एक महीने में ही अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 39.6 रुपये से करीब 41% रिकवर कर चुके हैं। हालांकि यह शेयर अभी भी अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 132.70 रुपये से लगभग 58% नीचे कारोबार कर रहा है।

कंपनी ने 26 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, “ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे बड़ी प्योर-प्ले ईवी कंपनी है। हमें अपने Gen 3 स्कूटर पोर्टफोलियो के लिए ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स सेक्टर की PLI स्कीम के तहत कंप्लायंस सर्टिफिकेट मिल गया है। इस सर्टिफिकेट को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) ने हैवी इंडस्ट्री मंत्रालय के तहत जारी किया है और यह ओला के सभी सात Gen 3 स्कूटर्स पर लागू होगा।”


ओला के Gen 3 स्कूटर पोर्टफोलियो में कुल 7 मॉडल शामिल हैं। इनमें S1 Pro 3kWh, S1 Pro 4kWh, S1 Pro+ 4kWh, S1 X 2kWh, S1 X 3kWh, S1 X 4kWh और S1 X+ 4kWh शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक इस सर्टिफिकेशन के चलते सितंबर तिमाही से उसके प्रॉफिटेबिलिटी में काफी सुधार देखने को मिलेगा। PLI स्कीम के तहत ओला इलेक्ट्रिक को 2028 तक निर्धारित बिक्री मूल्य (DSV) पर 13% से 18% तक इनसेंटिव मिलेगा।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, “हमारे Gen 3 स्कूटर्स को PLI सर्टिफिकेशन मिलना प्रॉफिटेबिलिटी की दिशा में एक अहम कदम है। इससे हमारी कॉस्ट स्ट्रक्चर और मार्जिन मजबूत होंगे और हमें लगातार ग्रोथ हासिल करने में मदद मिलेगी। हमारा लक्ष्य ऑटो बिजनेस को EBITDA पॉजिटिव करना है और यह सर्टिफिकेशन उस दिशा में कैटालिस्ट की भूमिका निभाएगा।”

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 26 अगस्त को ही इस घोषणा के बाद लगभग 5% तक चढ़ गए थे। अब लगातार दो दिन की तेजी ने इस शेयर को निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स का टॉप गेनर बना दिया है।

इसी बीच हेलिओस म्यूचुअल फंड ने भी ओला इलेक्ट्रिक में निवेश किया है। फंड हाउस के CEO दिनशॉ ईरानी ने कहा कि ईवी टू-व्हीलर सेगमेंट में कंपनी की संभावनाओं को देखते हुए यह निवेश किया गया है। उन्होंने ओला की तुलना जोमैटो से करते हुए कहा कि जैसे हेलिओस ने जोमैटो में शुरुआती दांव लगाया था, वैसे ही ओला इलेक्ट्रिक में भी लंबी अवधि में बड़ा रिटर्न मिलने की संभावना है।

वहीं, ओला के प्रतिद्वंद्वी एथर एनर्जी के शेयर गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ 431.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। जबकि रतनइंडिया एंटरप्राइजेज के शेयर 6% से ज्यादा उछल गए।

यह भी पढ़ें- Stock Crash: हेल्थकेयर कंपनी का शेयर क्रैश, 18% टूटा भाव, मर्जर की खबर से घबराए निवेशक

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।