Get App

Ola Electric की बिक्री अप्रैल-जून तिमाही में 60000 यूनिट, जून में रजिस्ट्रेशन 9% बढ़ा; शेयर लाल निशान में बंद

इस मजबूत प्रदर्शन से Ola Electric तिमाही के लिए 800-850 करोड़ रुपये के अपने रेवेन्यू गाइडेंस को आसानी से पूरा करने की राह पर है। कंपनी को तिमाही आधार पर रेवेन्यू में लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट कैप 18000 करोड़ रुपये है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 11:43 PM
Ola Electric की बिक्री अप्रैल-जून तिमाही में 60000 यूनिट, जून में रजिस्ट्रेशन 9% बढ़ा; शेयर लाल निशान में बंद
उम्मीद है कि जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में मांग में लगातार सुधार होगा।

इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही यानि अप्रैल-जून में लगभग 60,000 यूनिट रही। कंपनी के प्रदर्शन पर नजर रखने वाले सूत्रों का कहना है कि जून महीने में ओला इलेक्ट्रिक के टूव्हीलर्स का रजिस्ट्रेशन मंथली बेसिस पर 9 प्रतिशत बढ़ा है। व्हीकल रजिस्ट्रेशन में यह बढ़ोतरी इस बात का संकेत देती है कि ओला इलेक्ट्रिक मार्च तिमाही की सुस्ती से उबर रही है। उम्मीद है कि जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में मांग में लगातार सुधार होगा।

कंपनी को तिमाही आधार पर रेवेन्यू में लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा, ‘‘तेलंगाना में डिलीवरी और जनवरी-मार्च 2025 से पेंडिंग बैकलॉग के क्लीयरेंस को ध्यान में रखते हुए उम्मीद है कि अप्रैल-जून 2025 तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक की डिलीवरी का आंकड़ा 65,000 टूव्हीलर्स से ज्यादा होगा।’’

रेवेन्यू गाइडेंस को आसानी से पूरा करने की राह पर

सूत्र ने कहा कि इस मजबूत प्रदर्शन से कंपनी तिमाही के लिए 800-850 करोड़ रुपये के अपने रेवेन्यू गाइडेंस को आसानी से पूरा करने की राह पर है। बिक्री और रेवेन्यू में बढ़ोतरी के साथ-साथ ग्रॉस मार्जिन में सुधार कंपनी के लिए शुभ संकेत हैं। वित्त वर्ष 2025 में Ola Electric ने 3,59,221 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी की। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 3,29,549 स्कूटर डिलीवर किए थे। कंपनी ने 4000+ टचपॉइंट्स तक विस्तार कर लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें