OMC Stocks: ऑयल मार्केट कंपनियों के शेयरों में गुरुवार 12 जून को तेज गिरावट देखने को मिली। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) के शेयरों का भाव 4.5 फीसदी तक टूट गया। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह क्रूड ऑयल के दाम में आई उछाल को बताया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को क्रूड ऑयल का दाम करीब 4% उछलकर 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया। यह पिछले दो महीनों का सबसे ऊंचा भाव है।