Get App

क्रूड ऑयल महंगा होते ही धराशायी हुए OMC शेयर! HPCL, BPCL, IOC में 4.5% तक की गिरावट

OMC Stocks: ऑयल मार्केट कंपनियों के शेयरों में गुरुवार 12 जून को तेज गिरावट देखने को मिली। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) के शेयरों का भाव 4.5 फीसदी तक टूट गया। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह क्रूड ऑयल के दाम में आई उछाल को बताया जा रहा है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 3:01 PM
क्रूड ऑयल महंगा होते ही धराशायी हुए OMC शेयर! HPCL, BPCL, IOC में 4.5% तक की गिरावट
OMC Stocks: पश्चिम एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक के चलते बुधवार को क्रूड ऑयल का भाव 4% से अधिक उछल गए

OMC Stocks: ऑयल मार्केट कंपनियों के शेयरों में गुरुवार 12 जून को तेज गिरावट देखने को मिली। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) के शेयरों का भाव 4.5 फीसदी तक टूट गया। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह क्रूड ऑयल के दाम में आई उछाल को बताया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को क्रूड ऑयल का दाम करीब 4% उछलकर 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया। यह पिछले दो महीनों का सबसे ऊंचा भाव है।

सुबह 10:20 बजे के करीब, HPCL का शेयर करीब 4.5% टूटकर 396 रुपये पर कारोबार कर रहा था। वहीं BPCL के शेयरों में 3.65% और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के शेयरों में 2% की गिरावट देखी गई। इसके अलावा, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) का शेयर भी 1.6% गिरकर 143.58 रुपये पर पहुंच गया।

दूसरी ओर, ऑयल की खोज करने वाली कंपनियों के शेयरों में मजबूती रही। ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के शेयर 2% ऊपर और ऑयल इंडिया लिमिटेड के शेयर 4% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

क्रूड ऑयल के दाम में आए उछाल के पीछे सबसे मुख्य वजह पश्चिम एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव को बताया जा रहा है। यूएस इंटेलीजेंस ने एक रिपोर्ट में बताया है कि इजराइल अगले कुछ दिनों में ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा खबर है कि अमेरिका अपने बगदाद दूतावास को सुरक्षा कारणों से खाली करने की तैयारी कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें