Defence Stocks: डिफेंस और शिपबिल्डिंग कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते बीएसई सीपीएसई इंडेक्स आज 0.9 फीसदी उछल गया। वहीं निफ्टी का थीमेटिक इंडिया डिफेंस इंडेक्स भी 2 फीसदी से अधिक उछल गया। इसे भारत डाएनेमिक्स लिमिटेड (BEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और मझगांव डॉक, शिपबिल्डर्स जीआरएसई और कोचीन शिपयार्ड के शेयरों की 3-5 फीसदी की तेजी से सपोर्ट मिला। निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स एक महीने में 5 फीसदी की बढ़त के करीब है जिसके कई स्टॉक्स में तो 10 फीसदी से अधिक तेजी आई जैसे कि MTAR Tech में 18%, डीसीएक्स इंडिया में 10% और पारस डिफेंस में 11% की तेजी आई।