Get App

Defence Stocks: डिफेंस स्टॉक्स में तेजी रहेगी जारी? इस कारण शेयरों पर टूटे निवेशक, आगे ये है रुझान

Defence Stocks: डिफेंस और शिपबिल्डिंग कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते बीएसई सीपीएसई इंडेक्स आज 0.9 फीसदी उछल गया। वहीं निफ्टी का थीमेटिक इंडिया डिफेंस इंडेक्स भी 2 फीसदी से अधिक उछल गया। इसे भारत डाएनेमिक्स लिमिटेड (BEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और मझगांव डॉक, शिपबिल्डर्स जीआरएसई और कोचीन शिपयार्ड के शेयरों की 3-5 फीसदी की तेजी से सपोर्ट मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 10:37 PM
Defence Stocks: डिफेंस स्टॉक्स में तेजी रहेगी जारी? इस कारण शेयरों पर टूटे निवेशक, आगे ये है रुझान
दिग्गज निवेशक और बीएसई के सदस्य रमेश दामानी ने भी हाल ही में डिफेंस स्टॉक्स में भारी गिरावट के बाद मजबूत बुलिश माहौल का संकेत दिया था।

Defence Stocks: डिफेंस और शिपबिल्डिंग कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते बीएसई सीपीएसई इंडेक्स आज 0.9 फीसदी उछल गया। वहीं निफ्टी का थीमेटिक इंडिया डिफेंस इंडेक्स भी 2 फीसदी से अधिक उछल गया। इसे भारत डाएनेमिक्स लिमिटेड (BEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और मझगांव डॉक, शिपबिल्डर्स जीआरएसई और कोचीन शिपयार्ड के शेयरों की 3-5 फीसदी की तेजी से सपोर्ट मिला। निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स एक महीने में 5 फीसदी की बढ़त के करीब है जिसके कई स्टॉक्स में तो 10 फीसदी से अधिक तेजी आई जैसे कि MTAR Tech में 18%, डीसीएक्स इंडिया में 10% और पारस डिफेंस में 11% की तेजी आई।

JPMorgan के पॉजिटिव सपोर्ट से तगड़ा सपोर्ट

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन ने डिफेंस सेक्टर के तीन शेयरों- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) की कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने बीईएल और एचएएल को ओवरवेट रेटिंग दी है तो मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को न्यूट्रल रेटिंग। जेपीमॉर्गन के मुताबिक भारी गिरावट के बाद डिफेंस स्टॉक्स का वैल्यूएशन आकर्षक हो गया है। इसने इस सेगमेंट को रौनक कर दिया। जेपीमॉर्गन ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में निवेश के लिए 340 रुपये, एचएएल के लिए 5135 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।

डिफेंस सेक्टर में कैसा हा माहौल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें