निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार में कमजोरी में कारोबार, हफ्ते भर में कमाई के लिए एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई जोरदार ट्रेडिंग

GMR Airports के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 89 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। GMR Airports के शेयर में 95 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 79.90 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Apr 24, 2025 पर 5:17 PM
Story continues below Advertisement
ITC Hotels पर JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने 200 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी गिर कर लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज डिवीज लैब, इंडसइंड बैंक, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन और ओरैकल फाइनेंशियल के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं डालमिया भारत, टाटा एलेक्सी, आरबीएल बैंक, एटीएम और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि सिंजीन, एचयूएल, वरुण बेवरेजेज, बायोकॉन और आदित्य बिड़ला कैपिटल में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि कल्याण ज्वेलर्स, भारत फोर्ज, मैक्रोटेक डेवलपर्स, पेज इंडस्ट्रीज और ग्रैन्यूल्स इंडिया में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इंडस टावर्स, जीएमआर एयरपोर्ट्स, सीमेंस और आईटीसी होटल्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Indus Towers

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि Indus Towers के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 410 के स्ट्राइक वाली कॉल 18.60 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 24/28/31 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 12 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः GMR Airports Future


manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से GMR Airports के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 95 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 79.90 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 89 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश, इस बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग

Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता का चार्ट का चमत्कार शेयरः Siemens

Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Siemens पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2904 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 3020 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 2650 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

JM Financial के आशीष चतुरमोहता का मिडकैप फंडा स्टॉकः ITC Hotels

JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज ITC Hotels के स्टॉक में 200 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 230 से 240 रुपये अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें उन्होंने 190 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।