निफ्टी की एक्सपायरी के दिन को बाजार में वोलैटिलिटी नजर आई। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो मुथूट फाइनेंस, एसबीआई कार्ड, गोदरेज प्रॉपर्टीज, इपका लैब्स और बजाज फिनसर्व के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एनएचपीसी, सेल, वोडाफोन आइडिया, डेल्हीवरी और एमएंडएम फाइनेंशियल में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। दूसरी तरफ अदाणी एंटरप्राइजेज, वरुण बेवरेजेज, पीआई इंडस्ट्रीज, वोल्टाज और कैम्स के शेयर में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। वहीं सोलर इंडस्ट्रीज, डॉ लाल पैथ लैब्स, पोलीकैब, एबोट और बंधन बैंक के शेयर में लॉन्ग अनवाइंडिंग नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने पॉलीकैब, टीसीएस, बीपीसीएल और लॉरस लैब्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Polycab
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि Polycab के स्टॉक में फरवरी की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 5600 के स्ट्राइक वाली पुट 178 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 240/300 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 110 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से TCS के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 3985 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 3886 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 3924 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Arihant Capital की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः BPCL
Arihant Capital की कविता जैन ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में BPCL पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 255 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 258 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 252/250 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
JM Financial के आशीष चतुरमोहता का मिडकैप फंडा स्टॉकः Laurus Labs
JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Laurus Labs के स्टॉक में 601 के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 750 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 560 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)