कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ऊपरी स्तरों से निफ्टी 200 प्वांइट फिसलकर 24400 के करीब नजर आया। JSW स्टील, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और NTPC ने सबसे ज्यादा दबाव बनाया। बैंक निफ्टी भी ऊपर से 400 प्वाइंट गिरा। जबकि मिडकैप में भी नरमी दिखाई दी। ब्लॉक डील विंडो में PNB हाउसिंग में 1.2 करोड़ शेयरों का सौदा हुआ। लार्ज ट्रेड की कुल वैल्यू 1208 करोड़ रुपए रही। Carlyle ग्रुप के हिस्सा बेचने की खबर से शेयर 4% से ज्यादा उछला। चौथी तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज के कमजोर नतीजे रहे। मुनाफा करीब 19% घटा। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने हुडको, महानगर गैस, नवीन फ्लोरीन और बजाज हाउसिं फाइनेंस के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
