Get App

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन इन 4 स्टॉक्स में दिग्गजों ने कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से है कोई आपके पोर्टफोलियो में

Tata Technologies के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 652 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए। Tata Technologies के शेयर में 645/640 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 656 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 02, 2025 पर 5:17 PM
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन इन 4 स्टॉक्स में दिग्गजों ने कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से है कोई आपके पोर्टफोलियो में
Moil पर AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने 338 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ऊपरी स्तरों से निफ्टी 200 प्वांइट फिसलकर 24400 के करीब नजर आया। JSW स्टील, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और NTPC ने सबसे ज्यादा दबाव बनाया। बैंक निफ्टी भी ऊपर से 400 प्वाइंट गिरा। जबकि मिडकैप में भी नरमी दिखाई दी। ब्लॉक डील विंडो में PNB हाउसिंग में 1.2 करोड़ शेयरों का सौदा हुआ। लार्ज ट्रेड की कुल वैल्यू 1208 करोड़ रुपए रही। Carlyle ग्रुप के हिस्सा बेचने की खबर से शेयर 4% से ज्यादा उछला। चौथी तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज के कमजोर नतीजे रहे। मुनाफा करीब 19% घटा। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने हुडको, महानगर गैस, नवीन फ्लोरीन और बजाज हाउसिं फाइनेंस के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Angel One की स्नेहा सेठ का सस्ता ऑप्शनः Voltas

Angel One की स्नेहा सेठ ने कहा कि Voltas के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1180 के स्ट्राइक वाली पुट 39.75 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 60 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 30 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Tata Technologies Future

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Tata Technologies के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 645/640 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 656 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 652 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें