कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन दिन को बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ चढ़कर बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज एचसीएल टेक, अरबिंदो फार्मा, ओरैकल फाइनेंशियल, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसीजन, कोफोर्ज, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, एलएंडटी फाइनेंस में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि वोल्टाज, हैवेल्स, क्रॉम्प्टन, ग्रासिम और बीपीसीएल में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि मुथूट फाइनेंस, एमएंडएम फाइनेंशियल, एचपीसीएल, श्री सीमेंट और आईजीएल में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने गोदरेज कंज्यूमर, सन फार्मा, यूपीएल और जेबी केमिकल एंड फार्मा के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
