Dealing Room Check: - अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर टेंशन घटने की उम्मीद में IT शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। IT इंडेक्स 4% से ज्यादा उछला। वहीं उम्मीद से अच्छे नतीजों के बाद एचसीएल टेक 8 परसेंट ऊपर चढ़ गया। वहीं कोफोर्ज, परसिस्टेंट, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस जैसे दिग्गजों में भी दम दिख रहा है। अच्छे नतीजो से AU बैंक का शेयर करीब 9 परसेंट दौड़ गया। वहीं मजबूत नतीजों से साएंट डीएलएम भी 4 परसेंट भागा। लेकिन Q4 रिजल्ट के बाद एमएंडएम फाइनेंशियल और हैवेल्स के शेयर 3-3 परसेंट फिसल गये। फार्मा की सेहत बेहतर नजर आई। निफ्टी फार्मा एक परसेंट मजबूत हुआ। अरबिंदो फार्मा में 4 परसेंट से ज्यादा की तेजी नजर आई। इसके साथ ही एल्केम लैब्स, जायडस लाइफ और सन फार्मा में भी 2-4 परसेंट की तेजी दिखाई दी। इधर डीलर्स ने आज इंडियन होटल्स (Indian Hotels) और आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने ऑटो सेक्टर के शेयर में बिकवाली करवाई है। डीलर्स ने इंडियन होटल्स (Indian Hotels) के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि घरेलू फंड्स द्वारा आज इस शेयर में बिकवाली देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर STBT रणनीति यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इस काउंटर में 2-3% की गिरावट दिखने की आशंका है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज पीएसयू सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स ने कहा कि आज इस शेयर के मई फ्यूचर्स में HNIs की खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर पोजीशनल खरीदारी करने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 800-810 रुपये के लेवल दिखने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)