सिर्फ 3 दिनों में एक एक्सपर्ट ने कमाया 13% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने 7 स्टॉक्स पर खेला दांव
Eris Lifesciences पर Prudent Broking Services के प्रदीप होतचंदानी ने 920 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 980 रुपये के लक्ष्य के लिए 892 रुपये पर स्टॉपलॉस लगा कर खरीदारी करें। NBCC पर 5Paisa.com के रुचित जैन ने 65 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 73 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते मुकाबला है 3 हफ्तों के विजेताओं के बीच हो रहा है। अबकी बार Prudent Broking Services के प्रदीप होतचंदानी, 5Paisa.com के रुचित जैन और Nirmal Bang के नीरव छेड़ा के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर नीरव छेड़ा के सुझाये स्टॉक्स ने 13% का रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर प्रदीप होतचंदानी के सुझाये स्टॉक्स ने 2.5% का रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर रुचित जैन के सुझाये स्टॉक्स ने 4.3% का रिटर्न दिया
KHILADI TOP TRADES
तीसरे कोराबारी दिन की रुचित जैन की टॉप कॉल Welspun India रही जिसने 2% का रिटर्न दिया
तीसरे कोराबारी दिन की नीरव छेड़ा की टॉप कॉल Paytm रही जिसने 3% का रिटर्न दिया
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
Prudent Broking Services के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Eris Lifesciences
प्रदीप होतचंदानी ने इसमें 920 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 980 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 892 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
5Paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला शेयरः BUY NBCC
रुचित जैन ने इस स्टॉक में 65 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 73 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 60 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
नीरव छेड़ा ने इस स्टॉक में 752 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 715 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 850 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Prudent Broking Services के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः BUY NCC Limited
प्रदीप होतचंदानी ने इसमें 164 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 185 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 137 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
रुचित जैन ने इस स्टॉक में 124 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 135 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 118 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Nirmal Bang के नीरव छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Nocil
नीरव छेड़ा ने इस स्टॉक में 234 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 220 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 260 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
5Paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला शेयरः BUY Welspun India
रुचित जैन ने इस स्टॉक में 127 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 135 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 118 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।