सिर्फ 4 दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 17% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों ने 7 स्टॉक्स पर लगाया दांव

Varun Beverages पर Emkay Global के कपिल शाह ने 557 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 528 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Mphasis पर SAMCO Securities के ओम मेहरा ने 2872 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 3000 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Feb 07, 2025 पर 12:42 PM
Story continues below Advertisement
Nuvoco पर Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने 359 रुपये के लेवल पर 405 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Emkay Global के कपिल शाह, SAMCO Securities के ओम मेहरा और Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर कपिल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 8.4% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ओम मेहरा के सुझाये स्टॉक्स ने 17.5% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 7.4% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः SELL Varun Beverages


कपिल शाह ने इसमें 557 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 528 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 565 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

SAMCO Securities के ओम मेहरा का कमाईवाला शेयरः BUY Mphasis

ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 2872 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 3000 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 2800 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Nuvoco

अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 359 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 354 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 405 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Bharti Airtel का शेयर नतीजों के बाद 5% उछला, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक में करें मुनाफावसूली या अभी और तेजी है बाकी

Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः SELL Jubilant Food

कपिल शाह ने इसमें 692 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 660 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 730 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY JM Financial

अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 117 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 111 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 129 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

SAMCO Securities के ओम मेहरा का कमाईवाला शेयरः BUY Torrent Pharma

ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 3256 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 3350 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 3110 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Greaves Cotton

अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 292 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 285 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 325 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।