सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री, कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले और एंजेल वन के देवांग शाह के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 2.2% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमोल अठावले के सुझाये स्टॉक्स ने 2.8% का निगेटिव रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर देवांग शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 3.9% का निगेटिव रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला शेयरः BUY Radico Khaitan
अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 2552 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 2630 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 2450 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Raillis India
अमोल अठावले ने इसमें 299 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 320 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 293 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
एंजेल वन के देवांग शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Ipca Labs
देवांग शाह ने इस स्टॉक में 1585 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1530 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1690 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
एंजेल वन के देवांग शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Mazagon Dock
देवांग शाह ने इस स्टॉक में 5165 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4980 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 5650 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Vedant Fashions
अमोल अठावले ने इसमें 1340 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1440 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1310 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
एंजेल वन के देवांग शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY LTIMindtree
देवांग शाह ने इस स्टॉक में 6636 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 6540 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 7200 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।