Get App

सिर्फ 2 दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 8% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव

Sarda Energy पर EQUINOX Research के पंकज रांदड़ ने 503 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 560 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Time Technoplast पर Prithvi Finmart के हरीश जुजारे ने 481 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 525 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 12:54 PM
सिर्फ 2 दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 8% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव
Amber Enterprises पर SSJ Finance के विरल छेड़ा ने 7514 रुपये के लेवल पर 8200 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते EQUINOX Research के पंकज रांदड़, Prithvi Finmart के हरीश जुजारे और SSJ Finance के विरल छेड़ा के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर पंकज रांदड़ के सुझाये स्टॉक्स ने 8.5% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर हरीश जुजारे के सुझाये स्टॉक्स ने 3.7% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर विरल छेड़ा के सुझाये स्टॉक्स ने 2.4% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Sarda Energy

पंकज रांदड़ ने इसमें 503 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 560 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 480 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें