Get App

सिर्फ 4 दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 8% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 5 स्टॉक्स पर खेला दांव

Apollo Hospitals पर मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने 7378 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 7500 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। United Breweries पर कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले ने 2039 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 2175 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 11:54 AM
सिर्फ 4 दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 8% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 5 स्टॉक्स पर खेला दांव
Oberoi Realty पर एंजेल वन के देवांग शाह ने 2318 रुपये के लेवल पर 2394 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री, कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले और एंजेल वन के देवांग शाह के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 8.3% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमोल अठावले के सुझाये स्टॉक्स ने 6% का निगेटिव रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर देवांग शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 16% का निगेटिव रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY United Breweries

अमोल अठावले ने इसमें 2039 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 2175 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1995 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें