Get App

निफ्टी वीकली बेसिस पर 23900 के ऊपर बंद हुआ तो ही इसके मोमेंटम को लॉन्ग के लिए पॉजिटिव मानना चाहिए- एक्सपर्ट

निफ्टी पर राय देते हुए Finberg Management की मधु बंसल ने कहा कि निफ्टी 23900 के ऊपर निकला है लेकिन इसमें ऊपर की निर्णायक मूव तब माना जायेगा जब ये वीकली बेसिस पर इस लेवल के ऊपर बंद होता है। निफ्टी में 23800 और 23850 पर अच्छा सपोर्ट नजर आ रहा है। लेकिन जब ये 23900 के ऊपर क्लोज देगा तभी हम इसमें लॉन्ग के लिए पॉजिटिव रैली मान सकते हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 12:45 PM
निफ्टी वीकली बेसिस पर 23900 के ऊपर बंद हुआ तो ही इसके मोमेंटम को लॉन्ग के लिए पॉजिटिव मानना चाहिए- एक्सपर्ट
SAMCO Securities के ओम मेहरा ने कहा कि निफ्टी पर उन्होंने कहा कि अगर इसमें 23950 का लेवल ब्रेक होता है और इंडेक्स उसके ऊपर टिकता है तो इसमें 24070 का लेवल देखने को मिल सकता है

Nifty Strategy During Market Hours : बाजार में आज हल्की तेजी नजर आ रही है। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। इस बीच Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि हमने कह रहे थे कि निफ्टी 23850 के ऊपर टिकता है तो हमें 24000 की तरफ शॉर्ट कवरिंग देखने को मिलेगी। इस समय निफ्टी तकरीबन वैसा ही लग रहा है। लेकिन हमें लगता है निफ्टी में 24000 के लेवल की तरफ बढ़ने पर सेलिंग प्रेशर देखने को मिल सकता है। लिहाजा इसमें निवेशक और ट्रेडर्स प्रॉफिट बुक कर सकते हैं। उसके बाद वापस लेवल सस्टेन होता है तो एक बार फिर से लॉन्ग पोजीशन ले सकते हैं। उसमें 23900 पर स्टॉपलॉस लगाकर पोजीशन बना सकते हैं। अगर ये इस लेवल के ऊपर टिका तो इसके बाद निफ्टी 24250 से लेकर 24400 तक जा सकता है।

Finberg Management की मधु बंसल की निफ्टी पर राय

Finberg Management की मधु बंसल ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि बाजार ऊपर जाने की पूरी-पूरी तैयारी करता हुआ दिखाई दे रहा है। निफ्टी 23900 के ऊपर निकला है लेकिन इसमें ऊपर की निर्णायक मूव तब माना जायेगा जब ये वीकली बेसिस पर इस लेवल के ऊपर बंद होता है। ऐसा होने पर ही हमें निफ्टी में लॉन्ग पोजीशन लेनी है या शॉर्ट पोजीशन लेनी उसका निर्णय करना चाहिए। निफ्टी में 23800 और 23850 पर अच्छा सपोर्ट नजर आ रहा है। लेकिन जब ये 23900 के ऊपर क्लोज देगा तभी हम इसमें पॉजिटिव रैली का अनुमान लगा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें