आज नींद खुलते ही लोगों को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर इंडिया की कार्रवाई के बारे में पता चला। इनवेस्टर्स को मार्केट में बड़ी गिरावट की चिंता सताने लगी। उन्हें लगा कि इंडियन स्टॉक मार्केट्स क्रैश कर जाएंगे। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ। बाजार के प्रमुख सूचकाकों सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट दिखी, जो सामान्य गिरावट थी। कुछ ही घंटे बाद सूचकांक हरे निशान में आ गए। 11:42 बजे सेसेंक्स 96 अंक चढ़कर 80,735 पर चल रहा था जबकि निफ्टी 31 अंक की तेजी के साथ 24,409 प्वाइंट्स पर था। कुछ देर बाद फिर लाल निशान में आ गए। इस तरह बाजार सीमित दायरे में चढ़ताउतरता दिखा।
मार्केट को इंडिया के एक्शन का अनुमान था
एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट (Stock Markets) में गिरावट नहीं आने की बड़ी वजह यह है कि इस कार्रवाई का अनुमान बाजार को पहले से था। दूसरा, यह कि इंडिया की ग्रोथ स्टोरी काफी स्ट्रॉन्ग है। मार्केट एक्सपर्ट सुनील सुब्रमण्यन का कहना है कि मार्केट सावधानी के साथ स्थिति का सामना कर सकता है। इसकी वजह यह है कि सिस्टम में लिक्विडिटी अच्छी है। इंडिया की कार्रवाई से इनवेस्टर्स में डर की जगह उत्साह है। पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकी हमले से इनवेस्टर्स काफी निराश थे।
विदेशी निवेशकों के निवेश पर असर नहीं पड़ेगा
पिछले कुछ हफ्तों से इंडियन मार्केट्स में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। इससे अप्रैल के अपने निचले स्तर से मार्केट ने शानदार रिकवरी दिखाई है। सुब्रमण्यम का कहना है कि यह इंडिया और पाकिस्तान के बीच युद्ध नहीं है। इंडिया ने सिर्फ पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। उसने पाकिस्तानी सेना या सरकार से जुड़े ठिकानों को टारगेट नहीं किया है। इससे इंडिया में इनवेस्टर्स के बीच खुशी का माहौल है। उन्हें लगता है कि सरकार का एक्शन काफी सोचसमझकर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर का स्टॉक मार्केट्स पर कितना असर पड़ेगा? एक्सपर्ट ने दिया यह जवाब
शॉर्ट टर्म में मार्केट में उतारचढ़ाव दिख सकता है
सुब्रमण्यम ने कहा, "आगे मार्केट में थोड़ा उतारचढ़ाव दिख सकता है। इसकी वजह यह है कि पाकिस्तान की तरफ से जवाबी कार्रवाई हो सकती है। लेकिन, मध्यम अवधि में इंडियन मार्केट की तस्वीर अच्छी बनी हुई है।" आदित्य बिड़ला सनलाइफ के एमडी और सीईओ ए बालासुब्रमण्यन का भी मानना है कि मार्केट्स पर ऑपरेशन सिंदूर का असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि बाजार पहले से इसके लिए तैयार था।