Orchid Pharma Shares: अपनी खास दवा वापस खरीदेगी आर्किड, ऐलान पर शेयर अपर सर्किट पर

Orchid Pharma Shares: ऑर्किड फार्मा के शेयरों में आज जोरदार तेजी आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने भारतीय सामानों पर 25% का टैरिफ और पेनल्टी लगाने का ऐलान किया तो इसके चलते घरेलू मार्केट में बिकवाली का भारी दबाव है। इसके बावजूद आर्किड फार्मा के शेयर 5% उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गए

अपडेटेड Jul 31, 2025 पर 4:30 PM
Story continues below Advertisement

Orchid Pharma Shares: लगातार दूसरे कारोबारी दिन आज आर्किड फार्मा के शेयर ग्रीन जोन में हैं। एक कारोबारी दिन पहले इसमें 1% से कम ही तेजी थी लेकिन आज की बात करें तो खरीदारी का अधिक जोरदार रुझान दिखा जिसके चलते शेयर उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गए। इसके शेयरों में यह तेजी इसकी एंटीबॉयोटिक के वैश्विक राइट्स को फिर से हासिल करने की रणनीतिक पहल के चलते आई। कंपनी ने अपनी खोजी और बनाई हुई एंटीबॉयोटिक एन्मेटाजोबबैक्टम (Enmetazobactam) का 100% वैश्विक हक खरीदने का ऐलान किया है। इस ऐलान पर इसके शेयर बीएसई पर यह 5% के अपर सर्किट ₹740.10 (Orchid Pharma Share Price) पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए।

अभी किसके पास है मालिकाना हक?

आर्किड फार्मा ने अपनी खोजी और बनाई हुई नोवल एंटीबॉयोटिक Enmetazobactam की 100% वैश्विक हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। अभी इस दवा की बिक्री जर्मनी की Allecra Therapeutics दुनिया भर में एक्स्ब्लीफेब (EXBLIFEB) और भारत में ऑर्ब्लिसेफ (Orblicef) के नाम से करती है। आर्किड फार्मा के पास से भारतीय राइट्स को छोड़ वर्ष 2013 में लाइसेंस चला गया था। अब Allecra से इसका वैश्विक राइट्स पूरी तरह से खरीदना चाहती है। कंपनी ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब जनवरी 2024 में यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी और फरवरी 2024 में अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से इसे नियामकीय मंजूरी मिली।


Allecra ने इसके क्षेत्रीय अधिकारों को चीन के लिए शंघाई हैनी (Shanghai Haini) को वर्ष 2020 में $7.8 करोड़ में दे दिया था और ईयू मार्केट के लिए एडवांज फार्मा (Advanz Pharma) को। फार्मा इंडस्ट्री का अनुमान है कि इस दवा की वैश्विक बिक्री $15.0-$20.0 करोड़ तक पहुंच सकता है। आर्किड फार्मा का कहना है कि देश के पहले नोवल एंटीबॉयोटिक को फिर से हासिल करने पर इसका एंटी-इंफेक्टिव पोर्टफोलियो मजबूत होगा और वित्तीय तौर पर भी इसे फायदा मिलेगा। मार्केट की नजरें अब यूरोपीय मार्केट में बिक्री के आंकड़ों और अमेरिका में इसके लाइसेंस पर है।

एक साल में कैसी रही Orchid Pharma के शेयरों की चाल?

आर्किड फार्मा के शेयर 3 जनवरी 2025 को ₹1998.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से पांच महीने से भी कम समय में यह 69.78% फिसलकर 30 मई 2025 को ₹603.80 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 3 एनालिस्ट्स में से सभी ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹1112 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹900 है।

D-Mart Shares: सीएलएसए को भा गई डी-मार्ट की यह बात, बढ़ा दिया टारगेट प्राइस

HUL Q1 Result: नतीजे आने के बाद शेयरों में जोरदार रिकवरी, चेक करें कैसी रही एचयूएल के लिए जून तिमाही

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Jul 31, 2025 1:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।