HDFC Mutual Fund ने Oriental Carbon and Chemicals में बेचे 66017 शेयर, कीमत हुई 5% मजबूत

Oriental Carbon and Chemicals Stock Price: पिछले एक साल में कंपनी के शेयर की कीमत 16 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है। 3 महीने में शेयर करीब 29 प्रतिशत मजबूत हुआ है। ओरिएंटल कार्बन एंड केमिकल्स का मार्केट कैप 250 करोड़ रुपये से ज्यादा है। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 51.76 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 48.24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Jul 13, 2024 पर 9:51 AM
Story continues below Advertisement

Oriental Carbon and Chemicals Share Price: HDFC म्यूचुअल फंड ने बल्क डील के जरिए ओरिएंटल कार्बन एंड केमिकल्स में 0.66 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। बिक्री 249.06 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर हुई और ओरिएंटल कार्बन एंड केमिकल्स के 66,017 शेयर बेचे गए। ओरिएंटल कार्बन एंड केमिकल्स लिमिटेड इनसॉल्यूबल सल्फर बनाती है। 12 जुलाई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 250.75 रुपये पर बंद हुए। शेयर ने दिन में 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 250.80 रुपये छुआ।

ओरिएंटल कार्बन एंड केमिकल्स का मार्केट कैप 250 करोड़ रुपये से ज्यादा है। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 51.76 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 48.24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 16 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है। 3 महीने में शेयर करीब 29 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर के लिए बीएसई पर अपर प्राइस बैंड 300.90 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 200.60 रुपये है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।

Oriental Carbon and Chemicals की वित्तीय स्थिति


बीएसई के डेटा के मुताबिक, जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में ओरिएंटल कार्बन एंड केमिकल्स का रेवेन्यू 105 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 13.26 करोड़ रुपये रहा था। पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 396.97 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वहीं शुद्ध मुनाफा 42.95 करोड़ रुपये रहा।

बजट से पहले इन स्टॉक्स में दिखेगा जोरदार एक्शन, कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jul 13, 2024 9:43 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।