Get App

शेयर मार्केट में गजब का खेल! सिर्फ डेढ़ महीने में 372 फीसदी का रिटर्न और फिर पकड़ में आ गई चाल

पंप एंड डंप के इस पूरे खेल में रिटेल निवेशकों को भारी नुकसान होता है। Pacheli Industrial Finance के शेयरों में मैनेजमेंट ने कैसे छोटे निवेशकों को चूना लगाने का प्लान बनाया..जानने के लिए पढ़िए ये खबर

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 16, 2025 पर 10:07 PM
शेयर मार्केट में गजब का खेल! सिर्फ डेढ़ महीने में 372 फीसदी का रिटर्न और फिर पकड़ में आ गई चाल
Pacheli Industrial Finance : शेयर मार्केट में हवाई किला बनाकर पैसा बनाने का खेल

एक शेयर जो 16 दिसंबर 2024 को सिर्फ 26 रुपए 80 पैसे पर ट्रेड कर रहा था वो आज 16 जनवरी को 78 रुपए पर पहुंच गया है। यानि सिर्फ एक महीने में ये शेयर 191 पर्सेंट से ज्यादा भाग चुका है। यहां तक कि पिछले कई दिनों से इसमें 5% का अपर सर्किट लग रहा है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन सा शेयर है जो पिछले कुछ हफ्तों के बाजार की उठापटक के बावजूद अपर सर्किट टच करता रहा। इस कंपनी का नाम बताने से पहले ये दोहराना जरूरी है कि जैसे हर चमकती चीज सोना नहीं होती, उसी तरह हर बढ़ने वाला शेयर भी पैसा लगाने लायक नहीं होता।

आज हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं उसका नाम है पचेली इंडस्ट्रियल फाइनेंस। आखिरी सेबी की नजर में ये कंपनी की क्यों चढ़ गई है, ये पूरा मामला बताने से पहले आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताइए कि क्या आपने भी इस शेयर में पैसा लगाया है?

शेयर मार्केट में अजब-गजब खेल!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें