Paisalo Digital Share Price: NBFC (Non-Banking Financial Company) पैसालो डिजिटल के शेयर में 11 जुलाई को 9 प्रतिशत की तेजी आई। इंट्रा डे के दौरान शेयर ने अपर प्राइस बैंड छुआ। शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 73.12 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत उछला और 80.26 रुपये के हाई पर अपर प्राइस बैंड को टच कर गया। कारोबार बंद होने पर शेयर करीब 9 प्रतिशत मजबूत होकर 79.50 रुपये पर क्लोज हुआ।